Bussiness Ideas for Girls/Women: छात्राएँ व घरेलू महिलायें इन 10 तरीकों से घर बैठे अच्छी खासी कमाई कर सकती हैं, बिज़नेस आईडिया डिटेल में पढ़ें

Bussiness Ideas for Girls/Women
WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

Bussiness Ideas for Girls/Women: काफी महिलाएं ऐसी होती है जो अपने घरेलू वर्क के साथ ही बिजनेस करना चाहती है। अपना साइड इनकम का सोर्स रखकर खुद का खर्चा निकाल सके ऐसे बिजनेस आइडिया का काफी महिलाओं का प्लान होता है।

घरेलू महिलाएं ही नही स्कूली और कॉलेज की छात्राएं भी अपने फ्री समय में वर्क करने की इच्छा रखती है। इसलिए आज हम आपके लिए 10 बेहद ही जबरदस्त बिजनेस आइडिया लेकर के आए जिससे आप अच्छा प्रॉफिट मार्जिन कमा सकते हो।

कम समय में जल्दी से जल्दी लाभ मिलने लगे जाए ऐसे प्लान को करने की इच्छुक महिलाओं के लिए हम आज ऐसे ही बिजनेस प्लान को लेकर आए है। आइये जानते है इन बिजनेस के बारे में विस्तारपूर्वक।

1. डिजिटल मार्केटिंग

आज के समय में काफी काम ऑनलाइन माध्यम में ही हो रहे है। आपको किसी भी तरह के वर्क की जानकारी गूगल पर मिल जाती है। डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स गूगल और यूट्यूब पर फ्री में सिखाया जाता है आप यहाँ से मदद ले सकते हो।

भारत में इस समय डिजिटल मार्केटिंग की डिमांड काफी बढ़ती जा रही है। काफी लोग वर्क फ्रॉम होम कर रहे है और महीने की अच्छी इनकम अर्न कर रहे है। आपको बता दे की डिजिटल मार्केटिंग का काम सीखना बेहद ही आसान है और इंटरनेट के जरिए सभी प्रकार की जानकारी मौजूद है।

यदि महिला के पास लेपटॉप है तो इसकी मदद से डिजिटल मार्केटिंग का काम आसानी से सिख सकती है और काम करके प्रॉफिट मार्जिन का भरपूर फायदा ले सकती है।

2. होममेड मसाले

अगर आप कम समय में बढ़िया इनकम का सोर्स लेना चाहते हो तो होममेड मसाले का विकल्प भी आपके लिए बेहतर होगा। आज के समय में मसालों का डिमांड भी काफी चल रहा है।

आप आसानी से मसालों का बिजनेस शुरू कर अपने पार्ट टाइम काम को चालू रख सकती है। घर के मसाले आज के समय में अपने क्षेत्र ही नही बल्कि पूरे भारत में चल रहे है।

इस बिजनेस को चालू करने के लिए एक बिजनेस फर्म का रजिस्ट्रेशन और जीएसटी नम्बर लेकर अमेजॉन या फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स कम्पनी के साथ जुड़ सकते है और अपने इस बिजनेस को आसानी से शुरू कर सकते है।

पिछले 2-3 सालों में मसालों के बिजनेस में काफी तेजी देखने को मिली। काफी कॉलेज की लड़कियां अन्य महिलाओं से मसाले बनवाकर ऑनलाइन बेच रही है जो काफी अच्छा पैसा कमा रही है।

3. वेबसाइट डेवलपमेंट

आज के समय में काफी मौजूदा कार्य घर बैठे ही किए जा रहे है। यदि आपके पास एक लेपटॉप है तो आप उसकी मदद से कई सारे ऑनलाइन काम कर सकते है। वर्डप्रेस के माध्यम से कम पढ़ा लिखा आदमी भी काम सिख सकता है।

लाखों वीडियो यूट्यूब पर मौजूद है कोई भी पढ़ी लिखी महिला वर्ल्ड प्रेस की मदद से वेबसाइट डेवलपमेंट का काम शुरू कर सकते है। घर बैठे आसानी से काम कर सकते है आपको काम के लिए कही जाने की जरूरत नही होगी।

5. ऑनलाइन क्लासेज

लोकडाउन के बाद से ऑनलाइन क्लासों का चलन ज्यादा ही होने लगा है। आप ऑनलाइन क्लासों के माध्यम से भी बढ़िया अर्निंग कर सकते हो। जो भी महिला 10वीं या 12वीं पास है और कॉलेज जाने वाली लडकिया ऑनलाइन क्लासे आसानि से ले सकती है।

2020-21 से ऑनलाइन मोड में क्लासे लेकर लोगो ने काफी पैसे कमाए और आज भी वे ऑनलाइन क्लासे लेकर महीने के लाखों पैसे कमा रहे है। यदि आप भी इस काम को शुरू करते हो तो आप दुसरो के ज्ञान देने के साथ साथ खुद भी अच्छी कमाई कर सकते हो। तो आप इसके माध्यम से भी घर बैठे पैसे कमा सकते हो।

5. हैंडीक्राफ्ट

काफी महिलाएं और लड़कियां हैंडीक्राफ्ट करके बढ़िया अर्निंग कर रही है। यह काम आसान भी हे और इसमें कोई समय की पाबंदी नही है। यदि आप भी चाहे तो इस काम को शुरू कर सकती है।

आज के समय में हर एक महिला में किसी न किसी काम का टेलेंट रहता है। क्यों ना आप भी यह काम करके अपने करियर की शुरुआत कर सकते है।

6. हेण्डमेंड ज्वेलरी

आपको बता दे की हेण्डमेंड ज्वेलरी का काम भी आसान है और इसकी भी आजकल बड़ी डिमांड रहती है। लोग स्पेशल इवेंट के लिए स्पेशल ज्वेलरी बनवाते है। हेण्डमेंड ज्वेलरी का निर्माण DIY KIT की मदद से किया जाता है। आप इंस्टाग्राम पेज की मदद से ग्राहको की तलाश कर सकते है।

7. पोटरी मेकिंग बिजनेस

इसके लिए आप बिजनेस फर्म का रजिस्ट्रेशन और जीएसटी नम्बर लेकर इंटरनेशनल लेवल पर अपना बिजनेस शुरू कर सकते हो। पोटरी उत्पाद काफी लोगो की पसंद है। आजकल लोग इंटीरियर पर काफी ज्यादा पैसा खर्च करने लगे है।

बता दे की यदि एक प्रोडक्ट की कीमत 500 रुपए हे तो उसकी कीमत 2000 रुपए तक हो सकती है। इस बिजनेस में तो सरकार भी मदद करती है। अमेजोन, फ्लिपकार्ट के अलावा भी आप अपने प्रोडक्ट को अन्य कई सारी वेबसाइट है जिससे जुड़ कर बेच सकते हो।

8. वॉइस ऑवर

महिलाओं या लड़कियों के लिए वॉइस ओवर का काम भी काफी अच्छा है। कई प्रोफेशनल को वॉइस ओवर राइट्स की जरूरत होती है। आपको इसके लिए माइक खरीदना होगा। और थोड़ी सी प्रैक्टिस चाहिए।

9. GST कंसल्टेंट

भारत में कई ऐसे दुकानदार हे जिन्हें जीएसटी कंसल्टेंट की जरूरत होती है। महिला या लड़की इस काम को आसानी से कर सकती है। कॉमर्स महिलाओं के लिए यह काम बहुत ही बेहतरीन है और आसान है।

10. लॉन्ड्री सर्विस

लगभग सभी शहरों में बाहर से पढ़ने आने वाले स्टूडेंट्स और जॉब के लिए आने वाले बैचलर एम्पलाइज मिल जाते हैं। इनके पास अपने कपड़े धोने का समय नहीं होता है। कई बार रूम शेयर कर रहे होते हैं।

कपड़े धोने के लिए बाथरूम भी नहीं होता। इलाके के धोबी को कपड़े धोने के लिए देने पड़ते हैं। वह वापस करने में कई दिन लगा देता है। यदि इन्हें अपनी कॉलोनी में लॉन्ड्री सर्विस मिल जाए तो इनके लिए सबसे ज्यादा सुविधाजनक है।

Bussiness Ideas for Girls/Women – सारांश

प्रिय पाठकों! इस आर्टिकल में हमने Bussiness Ideas for Girls/Women के बारे में विस्तार से जानकारी दी। जो भी छात्राएँ या घरेलू महिलायें अपना खुद का बिज़नेस शुरू करना चाहती है उनके लिए हमने विस्तार से अलग-अलग बिज़नेस आईडिया की जानकारी दी हैं। उम्मीद करते है कि हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी रहा होगा। आप अपने सुझाव हमे कमेंट बॉक्स में जरूर दें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

महत्त्वपूर्ण सूचना: हमारी वेबसाइट www.rjsarkarihelp.com सरकारी नौकरी, सरकारी रिजल्ट, एडमिट कार्ड, सरकारी योजना, आंसर की, स्कॉलरशिप व लेटेस्ट न्यूज़ इत्यादि आप तक सबसे पहले पहुंचाने का कार्य कर रही हैं, सभी उम्मीदवारों से अनुरोध हैं कि हमारे व्हाट्सएप्प व टेलीग्राम से अवश्य जुड़ें।

Scroll to Top