DSSSB Various Posts Recruitment 2023: दिल्ली अधीनस्थ चयन बोर्ड ने टीजीटी, पीजीटी सहित विभिन्न 1841 पदों पर भर्ती निकाली, ऑनलाइन आवेदन शुरू

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

DSSSB Various Posts Recruitment 2023: दिल्ली अधीनस्थ चयन बोर्ड में नई भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है आपको बता दें कि DSSSB के द्वारा पीजीटी, टीजीटी सहित विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन मोड में मांगे जा रहे है।

जो भी युवा उम्मीदवार DSSSB में नौकरी पाने के इच्छुक है वे 1841 पदों पर निकली इस नई भर्ती के लिए 17 अगस्त 2023 से 15 सितम्बर 2023 तक ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते है। आवेदन करने से पूर्व भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

इस पोस्ट में DSSSB Various Posts Recruitment 2023 से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी जैसे आवेदन शुल्क, आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता, चयन प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज व आवेदन प्रक्रिया इत्यादि के बारे में बताया गया हैं साथ ही ऑफिसियल नोटिफिकेशन व आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक भी मिलेगा।

DSSSB Various Posts Recruitment 2023 Overview

Name of OrganizationDelhi Subordinate Services Selection Board (DSSSB)
Name of PostVarious Posts
Number of Posts1841
Job LocationDelhi
Starting of Application17.08.2023
Last Date to Apply15.09.2023
Mode of ApplicationOnline
Official Websitehttps://dsssb.delhi.gov.in/

DSSSB Various Posts Recruitment 2023 Vacancies Detail

Posts NameVacancy
Music teacher182
Trained Graduate Teacher (Special Education Teacher)581
Publicity Assistant01
Photographer03
Surveillance worker13
Laboratory Assistant11
Senior Scientific Assistant (Biology)05
Senior Scientific Assistant (Ballistics)05
Laboratory Assistant (Photo)03
Laboratory Assistant (Ballistics)07
Scientific Assistant (Biology)05
Laboratory Assistant (Biology)09
Scientific Assistant (Ballistics)07
Laboratory Assistant (Physics)02
Lab assistant (Gr. IV)138
Assistant (OT/CSSD)118
Technician (OT/CSSD)72
Audiometric Assistant13
Technical Assistant (OT/CSSD)08
Assistant Security Officer01
Refractionist24
Occupational therapist12
Radiographer32
Speech Therapist03
Assistant Dietician25
Physiotherapist21
Assistant Grade III39
Junior PA (English)07
Statistical Assistant244
PGT(Agriculture) – Male01
PGT (Fine Arts/ Painting) – Female02
PGT(Graphics) – Male01
PGT (Sanskrit) – Male13
PGT (Sanskrit)- Female01
EVGC (Male)138
EVGC (Female)50
PGT (English) Male21
PGT (English) Female08
TGT(Computer Science)06
Homeopathic Compounder09
Total 1841

DSSSB Various Posts Recruitment 2023 Age Limit

DSSSB Various Posts Recruitment 2023 के लिए जो भी अभ्यार्थी आवेदन करना चाहते हैं उनको बता दें कि इस भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 18 व अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष रखी गई है। अलग-अलग पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा अलग-अलग हो सकती है।

आयु की गणना 15 सितम्बर 2023 को आधार मानकर की जायेगी इसके अलावा आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट भी प्रदान की जायेगी।

DSSSB Various Posts Recruitment 2023 Application Fees

DSSSB Various Posts Recruitment 2023 के लिए आवेदन शुल्क यानि कि एप्लीकेशन फीस General/OBC/EWS वर्ग के लिए 100/- रखी गई हैं इसके अलावा SC/ ST/ PwD/ Female/अन्य वर्गों के लिए आवेदन निःशुल्क रहेंगे।

DSSSB Various Posts Recruitment 2023 Educational Qualifications

दिल्ली अधीनस्थ चयन बोर्ड में निकली इस भर्ती के लिए अलग-अलग पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग रखी गई है। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशल नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

DSSSB Various Posts Recruitment 2023 Selection Process

DSSSB Various Posts Recruitment 2023 के लिए चयन प्रक्रिया निम्न प्रकार से निर्धारित की गई हैं –

  • लिखित परीक्षा (Written Examination)
  • कौशल परीक्षण (Skill Test) यदि लागू है
  • दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)
  • चिकित्सा परिक्षण (Medical Examination)

DSSSB Various Posts Recruitment 2023 Documents Required

जो भी उम्मीदवार एसबीआई एसओ भर्ती 2023 के लिए आवेदन करना चाहते हैं उसके लिए निम्न दस्तावेज जरुरी हैं-

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • 10वीं कक्षा की अंकतालिका
  • 12वीं कक्षा की अंकतालिका
  • स्नातक अंकतालिका
  • स्नातकोत्तर अंकतालिका (यदि लागू हैं तो)
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • हस्ताक्षर

How to Apply Online for DSSSB Various Posts Recruitment 2023

DSSSB Various Posts Recruitment 2023 के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को अपनाना होगा, इसके लिए निम्न चरणों को फॉलो करें –

  • उम्मीदवार को सबसे पहले भर्ती की आधिकारिक वेबसाइट को विजिट करना होगा।
  • अब आपको “Recruitments” के विकल्प पर क्लिक करना हैं।
  • इसके पश्चात् आपको “DSSSB Various Posts Recruitment 2023” पर क्लिक करना हैं।
  • आगे आपको “Apply Online” का विकल्प दिखेगा, इस पर क्लिक करना हैं।
  • आपके सामने इस भर्ती का आवेदन पत्र खुलेगा।
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र में सारी डिटेल भरनी हैं।
  • अब उम्मीदवार को सभी आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करना होगा।
  • इसके पश्चात् फॉर्म को वेरीफाई करना है और सब्मिट पर क्लिक करना हैं।
  • अब आपको Application Form को डाउनलोड करके प्रिन्ट निकाल लेना हैं।
  • इस प्रकार से इस भर्ती के लिए आप आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

DSSSB Various Posts Recruitment 2023- सारांश

प्रिय पाठकों! इस आर्टिकल में हमने DSSSB Various Posts Recruitment 2023 के बारे में विस्तार से जानकारी दी, जो भी अभ्यार्थी इस भर्ती के लिए पात्र हैं वे ऑनलाइन आवेदन अवश्य करें। उम्मीद करते है कि हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी रहा होगा। आप अपने सुझाव हमे कमेंट बॉक्स में जरूर दें।

RJSarkariHelp.com वेबसाइट पर प्रकाशित किए गए इस आर्टिकल में DSSSB Various Posts Recruitment 2023 related various informations like Official Notification PDF, Age Limit, Eligibility, Educational Qualifications, Application Fee, How to Apply Online, Exam Pattern, Syllabus, Important Links समबन्धित जानकारी देने का प्रयास किया गया हैं।

DSSSB Various Posts Recruitment 2023 Important Links

Official Notification DownloadClick Here
Apply OnlineClick Here
Official WebsiteClick Here
Join WhatsApp GroupClick Here
Join Telegram ChannelClick Here
Home PageClick Here

DSSSB Various Posts Recruitment 2023 FAQs

1. DSSSB Various Posts Recruitment 2023 आवेदन कब शुरू होंगे?

DSSSB Various Posts Recruitment 2023 के ऑनलाइन आवेदन 17 अगस्त 2023 से शुरू हो चुके हैं।

2. DSSSB Various Posts Recruitment 2023 आवेदन की अन्तिम तिथि क्या हैं?

DSSSB Various Posts Recruitment 2023 के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 सितम्बर 2023 निर्धारित की गई हैं।

3. DSSSB Various Posts Recruitment 2023 आवेदन प्रक्रिया क्या है?

DSSSB Various Posts Recruitment 2023 आवेदन करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया यहाँ बताई गई हैं।

महत्त्वपूर्ण सूचना: हमारी वेबसाइट www.rjsarkarihelp.com सरकारी नौकरी, सरकारी रिजल्ट, एडमिट कार्ड, सरकारी योजना, आंसर की, स्कॉलरशिप व लेटेस्ट न्यूज़ इत्यादि आप तक सबसे पहले पहुंचाने का कार्य कर रही हैं, सभी उम्मीदवारों से अनुरोध हैं कि हमारे व्हाट्सएप्प व टेलीग्राम से अवश्य जुड़ें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top