How Much Money Youtubers Earn From a Video: जानिए यूट्यूब के एक वीडियो से कितनी कमाई होती है ?

How Much Money Youtubers Earn From a Video
WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

How Much Money Youtubers Earn From a Video: आज के समय में यूट्यूब के माध्यम से काफी लोग पैसे कमा रहे है। यूट्यूब के जरिए लाखों और करोडो रूपए कमाए जा सकते है। यदि आप भी यूट्यूब के माध्यम से अपने करियर को सेट करना चाहते है तो आप सबसे पहले यूट्यूब की बेसिक बाते जान ले।

अक्सर लोगो के मन में सबसे पहले यही सवाल रहता है की यूट्यूब के एक वीडियो के माध्यम से कितनी कमाई होती है। दरअसल आपको बता दे की यूट्यूब के वीडियो के लिए पेमेंट का मापदंड अलग अलग होता है। आपका वीडियो जितना बेहतरीन होगा और व्यूज अच्छे होंगे उसके हिसाब से विज्ञापन के तहत यूट्यूब पर पेमेंट प्राप्त होता है।

आइये जानते है की यूट्यूब के माध्यम से कितनी कमाई की जा सकती है और यूट्यूब चेनेल को शुरू कैसे किया जा सकता है? इन सब के बारे में आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से विस्तार से जानेंगे।

आप भी कमा सकते है यूट्यूब से पैसे

यदि आप भी यूट्यूब के माध्यम से कमाई करना चाहते हो तो आपको इसके लिए बेहतरीन कंटेंट क्रिएट करना होगा। आपको किसी एक केटेगरी को चुनना होगा जिसमे आपकी रूचि हो और फिर आपको इसमें कंटेंट बनाकर वीडियो पोस्ट करना होगा। यदि आपके वीडियो की क्वालिटी अच्छी रही और लोगो को दिलचस्प लगा तो आपके वीडियोज पर लाइक और व्यूज बढ़िया आने लगेंगे।

आपको बता दे की यूट्यूब के माध्यम से यदि कमाई शुरू हो जाती है तो इसकी जानकारी हमे इनकम टेक्स डिपार्टमेंट होती है। आपको यह जान लेना भी बेहद जरुरी है की यूट्यूब पर कानून की नजर में अवैध केटेगरी में आने वाले वीडियो को नहीं डाला जा सकता है। यदि आप गलत तरह के वीडियो डालकर कमाई करते हो तो आप पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यूट्यूब पर केवल व्यू के ही नहीं मिलते पैसे

अब आपके मन में यह भी सवाल होगा की केवल व्यू के माध्यम से ही कमाई शुरू हो सकती है? आपके द्वारा यूट्यूब पर ज्यादा वीडियो या यूट्यूब पर व्यूज के माध्यम से कमाई नहीं होती है बल्कि यूट्यूब के वीडियो पर मिलने वाले एड के माध्यम से अर्निंग होती है। यूट्यूब के वीडियो में आने वाले विज्ञापन के माध्यम से यूट्यूबर्स को कमाई होती है।

यदि आपके वीडियोज पर व्यूज अच्छे रहे और बेहतर कंटेंट रहा तो आपका अकउंट गूगल एडसेंस के साथ जुड़ने के बाद यूट्यूब द्वारा एड लगाया जाएगा। जिसके बाद आपके वीडियो को जितनी बार देखा जाएगा उतनी बार एड शो होगा, जिससे की यूट्यूब को भी कमाई होती है और यूट्यूब अपने कंटेंट क्रिएटर्स को भी कमाई देता है।

विज्ञापन पर कैसे मिलते है पैसे ?

अब आपके मन में यह सवाल होगा की एड पर यूट्यूब हमे कितना पैसा देता है। हम आपको बता दे की यूट्यूब पर आपके वीडियो पर एड मिला हुआ है और उस एड को अधिक समय तक देखा जा रहा है तो आपकी कमाई निश्चित है।

बता दे की यदि आपके यूट्यूब वीडियो को 10000 लोगो ने देखा और आने वाले एड को हमेशा स्किप किया यानी की एड हर बार स्किप किया गया उसे देखा नहीं गया तो यूट्यूब आपको एक भी पैसा नहीं देगा।

लेकिन यदि आपके यूट्यूब वीडियो पर 1000 व्यू ही है और उसमे आने वाले एड को सभी देखते हे तो आपको कमाई होगी। यह भी फर्क पड़ता है की यूट्यूब पर एड जितना ज्यादा महंगा होगा यूट्यूब चैनल की कमाई भी उतनी ही बढ़िया होगी।

Scroll to Top