India Post GDS Salary 2023: पोस्ट ऑफिस ग्रामीण डाक सेवक को कितनी सैलरी मिलती हैं?, जानिए जीडीएस की In-Hand Salary व अन्य भत्ते

India Post GDS Salary
WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

India Post GDS Salary 2023: भारतीय डाक विभाग में नौकरी का लाखों युवा सपना देखते हैं अगर आप भी डाक विभाग में नौकरी के इच्छुक है तो ग्रामीण डाक सेवक एक बेहतरीन नौकरी हैं जिसमें 10वीं पास उम्मीदवारों की बिना परीक्षा भर्ती होती हैं।

इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती के तहत पोस्ट ऑफिस में ब्रांच पोस्ट मास्टरअसिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर के पदों पर भर्ती की जाती हैं। इन BPM व ABPM के लिए अलग-अलग वेतन व जॉब प्रोफाइल भी अलग-अलग होती हैं।

हम इस आर्टिकल में Post Office Gramin Dak Sevak Salary 2023 के बारे में चर्चा करने वाले है साथ ही हम यह भी जानने वाले है कि वेतन के साथ-साथ एक ग्रामीण डाक सेवक को और कौन कौनसे सरकारी भत्ते मिलने वाले हैं।

Gramin Dak Sevak Salary 2023 Overview

Name of the ArticleIndia Post GDS Salary 2023
Type of ArticleSalary Detail
CategoryLatest News
PostGramin Dak Sevak (Branch Postmaster (BPM), Assistant Branch Postmaster (ABPM))
Salary DetailRead Full Article

India Post GDS Job Profile 2023

ग्रामीण डाक सेवक ब्रांच पोस्ट मास्टर व असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर की जॉब प्रोफाइल निम्न प्रकार हैं-

India Post Branch Post Master Job Profile

  • शाखा डाकघर (बी.ओ.) और भारतीय डाक का दैनिक डाक परिचालन भुगतान बैंक (आईपीपीबी) विभाग द्वारा निर्धारित तरीके से समय – समय पर करना
  • विभाग द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे उत्पादों एवं सेवाओं का विपणन एवं प्रचार-प्रसार करना।
  • एकल-हाथ वाले बीओ में, बीपीएमएस को सुचारू बनाने की समग्र जिम्मेदारी है और मेल संप्रेषण और मेल वितरण सहित कार्यालय का समय पर कामकाज देखना होगा
  • एकल-हाथ के अलावा अन्य बीओ में, बीपीएमएस द्वारा सहायता की जा सकती है एबीपीएम(एस)। हालाँकि, BPM को ABPM(S) के संयुक्त कर्तव्य करने होंगे जब भी आदेश दिया जाए या एबीपीएम की अनुपलब्धता की स्थिति में। कोई और मेल ओवरसियर (एम.ओ.)/ इंस्पेक्टर जैसे वरिष्ठों द्वारा भी कार्य सौंपा जा सकता है पद (एलपीओ) / सहायक डाक अधीक्षक (एएसपीओ) / अधीक्षक डाक कार्यालय (एसपीओ)/वरिष्ठ अधीक्षक डाकघर (एसएसपीओ) आदि।

India Post Assistant Branch Post Master Job Profile

  • स्टाम्प/स्टेशनरी की बिक्री, परिवहन और दरवाजे पर डाक की डिलीवरी, खाता कार्यालय आदि के साथ मेल का आदान-प्रदान, जमा/भुगतान/अन्य आईपीपीबी का लेनदेन।
  • समय-समय पर विभाग द्वारा निर्धारित तरीके से डाक संचालन में बीपीएम की सहायता करना।
  • विभाग द्वारा प्रदान किए जा रहे उत्पादों और सेवाओं का विपणन और प्रचार करना।
  • एबीपीएम को जब कभी बीपीएम की संयुक्त ड्यूटी भी करनी पड़ सकती है अपने नियमित कर्तव्यों के अतिरिक्त बीपीएम की अनुपलब्धता के मामले में आदेश दिया गया।
  • वरिष्ठों द्वारा सौंपा गया कोई अन्य कार्य जैसे आईपीओ/एएसपीओ/एसपीओ/एसएसपीओ आदि।

India Post GDS Branch Post Master BPM Salary Structure 7th Pay Commission

पोस्ट ऑफिस में ग्रामीण डाक सेवक ब्रांच पोस्ट मास्टर के पद पर कार्य करने वाले कर्मचारी को मूल वेतन के साथ-साथ समय से संबंधित निरंतरता भत्ता (टीआरसीए) और महंगाई भत्ता (डीए) का लाभ मिलता है। ब्रांच पोस्ट मास्टर को दो प्रकार के TRCA Slab के अनुसार वेतन प्रदान किया जाता हैं। जो बीपीएम 4 घंटे के TRCA के अंतर्गत आते हैं उनको न्यूनतम बेसिक वेतन ₹12,000/- प्रति महीने मिलती हैं इसके आलावा जो बीपीएम 5 घंटे के TRCA के अंतर्गत आते है उनको न्यूनतम बेसिक वेतन ₹14,500/- प्रति महीने मिलता हैं।

India Post GDS Salary 2023
Branch Postmaster(BPM)Rs.12,000/- to 29,380

India Post GDS Assistant Branch Post Master ABPM Salary Structure 7th Pay Commission

पोस्ट ऑफिस में ग्रामीण डाक सेवक सहायक ब्रांच पोस्ट मास्टर के पद पर कार्य करने वाले कर्मचारी को मूल वेतन के साथ-साथ समय से संबंधित निरंतरता भत्ता (टीआरसीए) और महंगाई भत्ता (डीए) का लाभ मिलता है। असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर को दो प्रकार के TRCA Slab के अनुसार वेतन प्रदान किया जाता हैं। जो ABPM 4 घंटे के TRCA के अंतर्गत आते हैं उनको न्यूनतम बेसिक वेतन ₹10,000/ प्रति महीने मिलती हैं इसके आलावा जो ABPM 5 घंटे के TRCA के अंतर्गत आते है उनको न्यूनतम बेसिक वेतन ₹12000/- प्रति महीने मिलता हैं।

India Post GDS Salary 2023
Assistant Branch Postmaster(ABPM)Rs.10,000/- to 24,470/-

India Post GDS Perks & Allowance (डाक विभाग ग्रामीण डाक सेवक को मिलने वाले अन्य भत्ते)

भारतीय डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवक के पद पर कार्य करने वाले कर्मचारी को बेसिक सैलरी के साथसाथ अन्य भत्ते मिलते हैं –

  • Time-Related Continuity Allowance (TRCA)
  • Dearness Allowance (DA)
  • Applicable TRCA
  • Office Rent
  • Stationary Allowance

India Post GDS Salary 2023 In Hand Salary

अब तक हमने डाक विभाग जीडीएस की बेसिक सैलरी की बात कि लेकिन In Hand Salary बेसिक सैलरी से अधिक होती है क्योंकि इसमें विभिन्न प्रकार के भत्ते भी शामिल किये जाते हैं। अलग-अलग शहरों के अनुसार कर्मचारी के भत्ते निर्धारित किये जाते हैं। एक ग्रामीण डाक सेवक के पद पर कार्यरत कर्मचारी की इन हैंड सैलरी 15000 रुपये से अधिक होती हैं।

India Post GDS Promotions

अगर आप ग्रामीण डाक सेवक के पद पर नौकरी लगने के बाद प्रोमोशन के बारे में विचार कर रहे हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ग्रामीण डाक सेवक को किसी भी प्रकार के डायरेक्ट प्रमोशन की सुविधा नहीं मिलती। विभागीय परीक्षा में शामिल होकर एक ग्रामीण डाक सेवक MTS, Postal Assistant, Postman इत्यादि के पदों पर प्रमोशन प्राप्त कर सकते हैं।

India Post Gramin Dak Sevak Salary 2023 Important Links

Join WhatsApp GroupClick Here
Join Telegram ChannelClick Here
Home PageClick Here

भारतीय डाक विभाग ग्रामीण डाक सेवक सैलरी 2023- सारांश

प्रिय पाठकों! इस आर्टिकल में हमने India Post GDS Salary 2023 के बारे में विस्तार से जानकारी दी, इंडिया पोस्ट ग्रामीण डाक सेवक को कितनी सैलरी मिलती हैं? इसकी विस्तृत जानकारी आप यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं। उम्मीद करते है कि हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी रहा होगा। आप अपने सुझाव हमे कमेंट बॉक्स में जरूर दें।

India Post GDS Salary 2023 FAQs

1. India Post GDS को कितना वेतन मिलता हैं?

एक पोस्ट ऑफिस ग्रामीण डाक सेवक को Rs.10,000/- से 29,380/- तक वेतन मिलता हैं।

2. पोस्ट ऑफिस ग्रामीण डाक सेवक की जॉब प्रोफाइल क्या हैं?

ग्रामीण डाक सेवक की जॉब प्रोफाइल की विस्तृत जानकारी इस आर्टिकल में प्रदान की गई हैं।

महत्त्वपूर्ण सूचना: हमारी वेबसाइट www.rjsarkarihelp.com सरकारी नौकरी, सरकारी रिजल्ट, एडमिट कार्ड, सरकारी योजना, आंसर की, स्कॉलरशिप व लेटेस्ट न्यूज़ इत्यादि आप तक सबसे पहले पहुंचाने का कार्य कर रही हैं, सभी उम्मीदवारों से अनुरोध हैं कि हमारे व्हाट्सएप्प व टेलीग्राम से अवश्य जुड़ें।

2 thoughts on “India Post GDS Salary 2023: पोस्ट ऑफिस ग्रामीण डाक सेवक को कितनी सैलरी मिलती हैं?, जानिए जीडीएस की In-Hand Salary व अन्य भत्ते”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top