Indira Gandhi Smartphone Yojana Smartphone Receipt Process: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट घोषणा 2022-23 में चिरंजीवी परिवारों की महिला मुखिया को फ्री स्मार्टफोन के साथ इंटरनेट कनेक्टिविटी देने की घोषणा की थी। सीएम अशोक गहलोत ने इस योजना का नाम इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना रखा है। इस योजना के अंतर्गत प्रदेश की 1.35 करोड़ महिलाओ को लाभ दिया जाएगा।
इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना का प्रथम चरण 10 अगस्त 2023 से शुरू होकर 30 सितंबर 2023 तक चलाया जाएगा। प्रथम चरण के अंतर्गत 40 लाख लाभार्थियों को स्मार्टफोन दिए जाएंगे।
प्रथम चरण में राज्य की एकल/विधवा नारी (पेंशनर), मनरेगा में 100 दिन का काम पूरा करने वाली महिला (2022-23), इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 50 दिन का काम पूरा करने वाली महिला (2022-23), सरकारी स्कूल की कक्षा 9 से कक्षा 12 तक की छात्रा, कॉलेज में अध्ययनरत छात्राओं को फ्री स्मार्टफोन का लाभ दिया जाएगा।
इस योजना का लाभ एकमुश्त DBT के माध्यम से दिया जाएगा। इंदिरा गांधी योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश की महिलाओ को डिजिटल साक्षर बनाना, महिलाओ को सशक्त करना, दूर-दराज में पढ़ने वाली बालिकाओ का घर से सम्पर्क रहेगा, राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ के लाभ की जानकारी महिलाओ और छात्राओं तक पहुँच पाएगी, महिलाओ और बालिकाओ को रोजगार की जानकारी भी मिल सकेगी।
इंदिरा गाँधी स्मार्टफोन योजना के तहत लगने वाले शिविरों में TRAI द्वारा संचालित विभिन्न टेलीकॉम सेक्टर की सेवा उपलब्ध करानी वाली कम्पनियो के काउंटर लगाए जाएंगे। जहाँ पर लाभार्थी फ्री स्मार्टफोन मय सिम ले सकेंगे। जिला स्तर और ब्लॉक स्तर पर शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
लाभार्थी का लिस्ट में नाम आने पर एसएमएस के द्वारा सूचित किया जाएगा। आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से शिविर में स्मार्टफोन मिलने की पूर्ण प्रोसेस बताएंगे इसके साथ ही इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना की अपडेट खबर आपको देने वाले है।
शिविर में फ्री स्मार्टफोन मिलने की पूर्ण प्रोसेस
आपको अपने साथ आवश्यक सभी दस्तावेजों को लेकर शिविर में जाना होगा। इसके साथ ही आपको जन आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर फोन भी साथ में ले जाना होगा। आपका नाम लिस्ट में आने पर आपको सूचित कर दिया जाएगा। हम आपको नीचे शिविर में स्मार्टफोन मिलने की पूरी प्रोसेस बता रहे है जो की निम्न है –
जॉन 1 (हेल्प डेस्क)
- यहाँ पर आपके आवश्यक सभी दस्तावेज का सत्यापन होगा। (दस्तावेज स्वभिप्रमाणित हो)
- आपके फोन में जन आधार ई-वॉलेट एप्प डाउनलोड किया जाएगा।
- इसके आपके जन आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर पर OTP भेजकर लॉगिन किया जाएगा और LOW KYC ई वॉलेट शुरू किया जाएगा।
- इसके बाद राजीव गांधी युवा मित्र आपको अगले जॉन में ले जाएंगे।
जॉन 2 (रजिस्ट्रेशन काउंटर)
- DOIT & C अधिकारी द्वारा आपकी पात्रता की जांच की जाएगी और जन आधार ई केवाईसी फॉर्म, TSP फॉर्म और फॉर्म 60 दिया जाएगा।
- इसके बाद राजीव गांधी युवा मित्र आपको अगले जॉन तक ले जाएंगे।
जॉन 3 (फूल केवाईसी प्रक्रिया)
- आप Jan Aadhar e-Wallet फॉर्म पर सेल्फ अटेस्टेड करेंगे (आधे हस्ताक्षर फोटो पर और आधे हस्ताक्षर आधे फॉर्म पर)
- इसके बाद DOIT & C अधिकारी Jan Aadhar e-Wallet फॉर्म, आधार कार्ड, फोटो, पेन कार्ड (यदि हो तो)/फॉर्म-60 को सत्यापित कर seal और sign करेंगे।
- इन सभी दस्तावेजों को इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना (IGSY) पर अपलोड किए जाएंगे।
- इसके बाद राजीव गांधी युवा मित्र आपको अगले जॉन तक ले जाएंगे (आपको केवल टीएसपी फॉर्म को अगले जॉन में ले जाना है)
जॉन 4 (टीएसपी जॉन/सिम और मोबाइल हेंडसेट चुनाव और विक्रय काउंटर)
- यहाँ पर आपको टेलीकॉम सेक्टर की सेवाए देने वाली विभिन्न कम्पनियो के काउंटर दिखाई देंगे।
- आपको यहाँ पर आपको अपनी मनपसंद की सिम और डाटा प्लान का चयन कर लेना है। कंपनी आपकी E-KYC की प्रक्रिया पूरी करेगी।
- यहीं आपको मोबाइल डीलर भी मौजूद मिलेंगे। आप अपनी मनपसंद की कम्पनी का चयन कर उस कम्पनी का स्मार्टफोन ले सकेंगे।
- इसके बाद राजीव गांधी युवा मित्र आपको अगले जॉन में ले जाएंगे।
जॉन 5 (डीबीटी जॉन)
- DOIT & C अधिकारी आपके द्वारा जिस भी मोबाइल या सिम का चयन किया गया है उसकी जानकारी IGSY पोर्टल पर डाली जाएगी।
- अधिकारी द्वारा आपके Jan Aadhar e-Wallet एप्प में फ्री स्मार्टफोन और रिचार्ज की 6800 रुपए की राशि डाली जायगी। जो की DBT के माध्यम से ट्रांसफर की जाएगी।
- अब आपको स्मार्टफोन और डाटा के लिए ई वॉलेट से पैसे भुगतान करना होगा।
- राजीव गांधी युवा मित्र आपको अगले जॉन तक ले जाएंगे।
जॉन 6 (डिजिटल साक्षरता व मार्गदर्शन)
- आपको यहाँ पर आपके स्मार्टफोन के अंतर्गत राज्य सरकार की महत्वपूर्ण एप्प डाली जाएगी की जिससे की आप सरकारी योजनाओ के बारे में जान सके और सरकारी योजनाओ का लाभ उठा सके। निम्न एप्प डाले जाएंगे – जन आधार वॉलेट 2.0/ जन आधार एप्प, ई- मित्र एप्प, राज सम्पर्क एप्प, जन सुचना एप्प, सुजस एप्प
महत्त्वपूर्ण सूचना: हमारी वेबसाइट www.rjsarkarihelp.com सरकारी नौकरी, सरकारी रिजल्ट, एडमिट कार्ड, सरकारी योजना, आंसर की, स्कॉलरशिप व लेटेस्ट न्यूज़ इत्यादि आप तक सबसे पहले पहुंचाने का कार्य कर रही हैं, सभी उम्मीदवारों से अनुरोध हैं कि हमारे व्हाट्सएप्प व टेलीग्राम से अवश्य जुड़ें। |

चन्द्र शेखर एक युवा हिंदी कंटेंट राइटर है इस वेबसाइट पर वे सरकारी नौकरी, सरकारी भर्ती रिजल्ट, एडमिट कार्ड, आंसर की, सिलेबस, सरकारी योजना, सरकारी खबर से जुड़े लेख लिखने का कार्य करते है।