Indira Gandhi Smartphone Yojana Answer to Basic Questions of People: फ्री स्मार्टफोन योजना से जुड़े हर सवाल का जवाब इस आर्टिकल में, अभी जान लीजिये

Indira Gandhi Smartphone Yojana Answer to Basic Questions of People
WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

Indira Gandhi Smartphone Yojana Answer to Basic Questions of People: इस योजना से प्रदेश की एकल/विधवा नारी, छात्राओं और महिलाओ को सशक्त और डिजिटल साक्षर करने की राज्य सरकार की एक अनूठी पहल है। बजट घोषणा 2022-23 में राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा प्रदेश की महिलाओ को फ्री स्मार्टफोन देने की घोषणा कर दी थी।

फ्री स्मार्टफोन वितरण इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के तहत किए जा रहे जिसमे प्रदेश की कुल 1.35 करोड़ लाभार्थियों को फ्री स्मार्टफोन दिया जाएगा।

फ्री स्मार्टफोन वितरण कार्य शुरू हो चूका है प्रदेश की एकल/विधवा नारी, मनरेगा में 100 दिन का रोजगार पूरा करने वाली महिलाए, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 50 दिन का रोजगार पूरा करने वाली महिलाए, कक्षा 9 से कक्षा 12 तक की सरकारी स्कुल की अध्ययनरत छात्राए, उच्च शिक्षण संस्थान में अध्ययनरत छात्राओ को लाभ प्रथम चरण में दिया जाएगा।

इसके बाद दूसरे चरण में प्रदेश की 95 लाख लाभार्थियों को योजना का लाभ दिया जाएगा। आपको फ्री स्मार्टफोन मिलने की तारीख और शिविर का पता जन आधार नंबर से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस के द्वारा दे दी जाएगी।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे सवालों के जवाब देने वाले है जो की अक्सर लोगो द्वारा पूछे जा रहे है। यदि आप के मन में भी इस योजना से जुड़े कई सारे सवाल है तो आपको अपने जवाब आज के इस आर्टिकल के माध्यम से मिल जाएंगे। आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़कर योजना से संबंधित जानकारी ले सकते हो।

Table of Contents

कैम्प में मुझे किन-किन दस्तावेजो को अपने साथ ले जाना होगा ?

यदि आप इस योजना की पात्र महिला/बालिका है और आपको शिविर का पता और स्मार्टफोन मिलने की तारीख का एसएमएस प्राप्त हो चुका है तो आपको कैम्प में जाते समय निम्न दस्तावेज अपने साथ ले जाने है –

  • आधार कार्ड
  • जन आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • पैन कार्ड (यदि हो तो)
  • जन आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर
  • छात्राओं को होनी आईडी कार्ड
  • एकल/विधवा नारी को अपना पेंशन पीपीओ नंबर

इस योजना के पहले चरण में किन-किन महिलाओ को स्मार्टफोन मिलेगा ?

आपको बता दे की राज्य सरकार द्वारा प्रदेश की कुल 1 करोड़ 35 लाख चिरंजीवी महिलाओ को स्मार्टफोन दिया जाएगा। इन सभी लाभार्थियों को एक साथ लाभ न देकर अलग अलग चरणों में लाभ दिया जा रहा है।

प्रथम चरण में प्रदेश की 40 लाख महिलाओ को स्मार्टफोन दिया जाएगा और द्वितीय चरण में शेष 95 लाख महिलाओ को स्मार्टफोन दिया जाएगा। प्रथम चरण में निम्न महिलाए योजना की पात्र होंगी

  • एकल/विधवा नारी जो की पेंशनर हो
  • महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 100 दिन का काम पूरा करने वाली महिलाए
  • इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी में 50 दिन का काम पूरा करने वाली महिलाए
  • कक्षा 9 से 12 की सरकारी स्कुल की अधययनत छात्राए
  • उच्च शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाली अध्ययनरत छात्राए

क्या में अपनी पसंद का स्मार्टफोन शिविर में ले सकूंगी ?

जी हाँ, सभी लाभार्थी अपनी पसंद का स्मार्टफोन चुन सकती है इसके साथ ही लाभार्थी अपनी पसंद की सिम कार्ड का चुनाव भी कर सकती है।

सरकार की तरफ से मुझे कितने रुपए DBT के माध्यम से दिए जाएंगे?

आपके e-wallet app में DBT के माध्यम से 6800 रु (6125 रु फोन के लिए और 675 रु इस वर्ष के बचे हुए 09 माह के इंटरनेट डेटा के लिए) हस्तांतरित किए जाएंगे।

अगर मुझे 6125 रु से अधिक का फोन पसंद आता है तो क्या मैं उसे नहीं ले सकती?

आप DBT किए गए 6125 रु में अपनी तरफ से और पैसे मिलाकर अपनी पसंद का कोई भी फोन ले सकती हैं।

अगर मुझे 6125 रु से कम का फोन पसंद आता है तो क्या मैं बाकी पैसों का इस्तेमाल नहीं कर पाऊंगी?

बचे हुए पैसे आपके e-wallet app में ही रहेंगे। आप जब चाहे, जैसे चाहे, उन पैसों का इस्तेमाल कर सकती हैं।

मेरे पास पहले से अपना निजी स्मार्ट फोन है। क्या मैं नया स्मार्ट फोन पाने के लिए पात्र हूँ?

यदि आप पात्रता सूची में आती हैं, तो आप नया स्मार्ट फोन पाने की अधिकारी हैं, भले आपके पास पहले से अपना निजी स्मार्ट फोन हो।

40 लाख महिलाओं के अलावा बची हुए 95 लाख महिलाएं कैसे अपना स्मार्ट फोन पा सकती हैं?

शेष 95 लाख महिलाएं दूसरे चरण में अपने नजदीकी महंगाई राहत कैंप जाकर इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के लिए पंजीकरण करवा कर स्मार्ट फोन पा सकेंगी।

मुझे कितने साल के लिए इंटरनेट फ्री मिलेगा?

तीन वर्षों के लिए। इस वर्ष में बचे हुए 9 माह का डेटा आपको स्मार्ट फ़ोन के साथ ही उपलब्ध करवा दिया जाएगा। अगले दो वर्षों में डेटा के लिए प्रतिवर्ष आपको DBT के माध्यम से आपके ewallet app में पैसे भेज दिए जाएंगे।

अगले दो वर्षों तक मुझे इंटरनेट डेटा रिचार्ज के लिए कितने पैसे मिलेंगे।

अगले दो वर्षों तक प्रतिवर्ष आपको 900 रु DBT के माध्यम से आपके ewallet app में भेजे जाएंगे। बस इस बात का ज़रूर ध्यान रहे कि इन तीन वर्षों के लिए आपकी सिम ज़रूर चालू रहे।

 कैंप खुलने का समय क्या है?

कैंप सोमवार से शनिवार सुबह 10 बजे से सायं 06 बजे तक खुले रहेंगे। रविवार को अवकाश रहेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
महत्त्वपूर्ण सूचना: हमारी वेबसाइट www.rjsarkarihelp.com सरकारी नौकरी, सरकारी रिजल्ट, एडमिट कार्ड, सरकारी योजना, आंसर की, स्कॉलरशिप व लेटेस्ट न्यूज़ इत्यादि आप तक सबसे पहले पहुंचाने का कार्य कर रही हैं, सभी उम्मीदवारों से अनुरोध हैं कि हमारे व्हाट्सएप्प व टेलीग्राम से अवश्य जुड़ें।
Scroll to Top