Nepa Constable Recruitment 2023: NEPA में 10वीं पास कांस्टेबल व एमटीएस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, ऐसे करें आवेदन

Nepa Constable Recruitment 2023
WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

Nepa Constable Recruitment 2023: 10वीं पास बेरोजगार युवाओं के लिए नई भर्ती निकली है, उत्तर पूर्वी पुलिस अकादमी में कांस्टेबल एमटीएस इत्यादि के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है। इस भर्ती में उम्मीदवार रैली में भाग लेकर सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकते है।

इस पोस्ट में Nepa Constable Vacancy 2023 से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी जैसे आवेदन शुल्क, आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता, चयन प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज व आवेदन प्रक्रिया इत्यादि के बारे में बताया गया हैं साथ ही ऑफिसियल नोटिफिकेशन व आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक भी मिलेगा।

Nepa Constable Recruitment 2023 Overview

Name of OrganizationNorth Eastern Police Academy, Meghalaya
Name of PostVarious MTS and Constable Posts
Number of Posts10
Job LocationMeghalaya
Date of Recruitment Rally21st November 2023
Venue of Recruitment RallyNorth Eastern Police Academy, Umsaw, Distt – Ri – Bhoi, Meghalaya Pin – 793123
Mode of ApplicationOffline

Nepa Constable Recruitment 2023 Number of Vacancies

Name of the PostNo of Vacancies
MTS (Cook)01
MTS (Dhobi)01
Life Guard02
Constable (Motor Mechanic)01
Consable (Band)03
Constable (GD)02
Total Vacancies10 Vacancies

Nepa Constable Recruitment 2023 Age Limit

Nepa Constable Recruitment 2023 के लिए जो भी अभ्यार्थी आवेदन करना चाहते हैं उनको बता दें कि इस भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष व अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष रखी गई है। इसके अलावा आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट भी प्रदान की जायेगी।

Nepa Constable Recruitment 2023 Educational Qualifications

नेपा कांस्टेबल भर्ती 2023 के तहत निम्न शैक्षणिक योग्यता रखी गई है-

Name of the PostRequired Qualifications
MTS (Cook)Educational Qualification: 10th Passed Only
Other Qualification: Knowledge of Preperation of Dishes In Kitchen In Various Messes With Minimum 2 Yrs of Experience and Must Have Qualified In Trade Test.
MTS (Dhobi)Educational Qualification: 10th Passed Only
Other Qualification: Knowledge of Washing and Ironing of Clothes With Minimum 2 Yrs of Experience and Must Have Qualified In Trade Test.
Life GuardEducational Qualification: 10th Passed Only
Other Qualification: Certificate In Swimming 2 Yrs Practical Experience As Life Guard Desirable Qualification: Diploma In Swimming.
Constable (Motor Mechanic)Educational Qualification: 10th Passed Only Diploma In Motor Mechanism Shoud Be Possessed A Valid Driving Licence
Other Qualification: 2 Yrs of Experience in Vehicles Repairs Must Have Qualified In Trade Test.
Constable (Band)Educational Qualification: 10th Passed Only
Other Qualification: Experience of Playing Musical Instruments Such As Beguile OR Side Drum
Constable (GD)Educational Qualification: 10th Passed Only

Nepa Constable Recruitment 2023 Selection Process

Nepa Constable Recruitment 2023 के लिए चयन Rally Bharti में Physical के आधार पर होगा।

Nepa Constable Recruitment 2023 Documents Required

जो भी उम्मीदवार Nepa Constable Recruitment 2023 के लिए आवेदन करना चाहते हैं उसके लिए निम्न दस्तावेज जरुरी हैं-

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • 10वीं कक्षा की अंकतालिका
  • अन्य आवश्यक दस्तावेज
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • हस्ताक्षर

How to Apply for Nepa Constable Recruitment 2023

Nepa Constable Recruitment 2023 के लिए आपको आवेदन प्रक्रिया को अपनाना होगा, इसके लिए निम्न चरणों को फॉलो करें –

  • उम्मीदवार को सबसे पहले भर्ती की आधिकारिक वेबसाइट को विजिट करना होगा।
  • अब आपको “Official Advertisement Cum Application Form” के विकल्प पर क्लिक करना हैं।
  • इसके पश्चात् आपको “Nepa Constable Recruitment 2023” डाउनलोड करके प्रिंट निकलना होगा।
  • आपके सामने इस भर्ती का आवेदन पत्र खुलेगा।
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र में सारी डिटेल भरनी हैं।
  • अब उम्मीदवार को सभी आवश्यक दस्तावेजों को अटैच करना होगा।
  • आपको 21 नवम्बर, 2023 को North Eastern Police Academy, Umsaw, Distt – Ri – Bhoi, Meghalaya Pin – 793123 में आयोजित होने वाली भर्ती रैली मे आवेदन पत्र सहित सभी दस्तावेजो को लेकर उपस्थिति होना होगा आदि।
  • उपरोक्त सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप सुविधापूर्वक इस भर्ती रैली मे हिस्सा ले सकते है और नौकरी प्राप्त कर सकते है।

Nepa Constable Recruitment 2023 सारांश

प्रिय पाठकों! इस आर्टिकल में हमने नेपा कांस्टेबल भर्ती 2023 के बारे में विस्तार से जानकारी दी, जो भी अभ्यार्थी कांस्टेबल के लिए पात्र हैं वे रैली में भाग अवश्य लें। उम्मीद करते है कि हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी रहा होगा। आप अपने सुझाव हमे कमेंट बॉक्स में जरूर दें।

RJSarkariHelp.com वेबसाइट पर प्रकाशित किए गए इस आर्टिकल में Nepa Constable Vacancy 2023 related various informations like Official Notification PDF, Age Limit, Eligibility, Educational Qualifications, Application Fee, How to Apply Online, Exam Pattern, Syllabus, Important Links समबन्धित जानकारी देने का प्रयास किया गया हैं।

Nepa Constable Recruitment 2023 Important Links

Official Advertisement Cum Application FormClick Here
Join WhatsApp GroupClick Here
Join Telegram ChannelClick Here
Home PageClick Here

Nepa Constable Recruitment 2023 FAQs

1. Nepa Constable Recruitment 2023 रैली कब होगी?

Nepa Constable Recruitment 2023 के लिए रैली का आयोजन 21 नवंबर 2023 को होगा।

2. Nepa Constable Recruitment 2023 रैली का आयोजन कहाँ होगा?

Nepa Constable Recruitment 2023 के लिए रैली का आयोजन North Eastern Police Academy, Umsaw, Distt – Ri – Bhoi, Meghalaya Pin – 793123 में होगा।

3. Nepa Constable Recruitment 2023 आवेदन प्रक्रिया क्या है?

Nepa Constable Recruitment 2023 आवेदन करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया यहाँ बताई गई हैं।

महत्त्वपूर्ण सूचना: हमारी वेबसाइट www.rjsarkarihelp.com सरकारी नौकरी, सरकारी रिजल्ट, एडमिट कार्ड, सरकारी योजना, आंसर की, स्कॉलरशिप व लेटेस्ट न्यूज़ इत्यादि आप तक सबसे पहले पहुंचाने का कार्य कर रही हैं, सभी उम्मीदवारों से अनुरोध हैं कि हमारे व्हाट्सएप्प व टेलीग्राम से अवश्य जुड़ें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top