Rajasthan CET New Update: समान पात्रता परीक्षा (सीईटी) से सम्बंधित एक नई अपडेट निकाल आ रही हैं Rajasthan CET में अब मुख्य परीक्षा के लिए पदों के मुकाबले टॉप के 15 गुणा अभ्यर्थियों को शामिल किया जाएगा।
इसके बाद देखा जाएगा कि कैटेगरीवाइज 15 गुणा अभ्यर्थी हुए या नहीं अगर इसमें किसी कैटेगरी के अभ्यर्थी 15 गुना से कम पाए जाते हैं तो उस कैटेगरी में अतिरिक्त अभ्यर्थियों को शामिल कर उस केटेगरी में अभ्यर्थियों की संख्या 15 गुना की जाएगी।
सीईटी स्नातक और सीनियर सेकंडरी लेवल की मुख्य परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों के चयन के मामले में कार्मिक विभाग ने यह फॉर्मूला तय किया है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने पिछले दिनों सीईटी मुख्य परीक्षा में अभ्यर्थियों के चयन को लेकर मार्गदर्शन मांगा था।
इसमें बोर्ड ने कार्मिक विभाग से पूछा था कि सीईटी की मुख्य परीक्षा के लिए कैटेगरीवाइज 15 गुना अभ्यर्थियों का चयन कैसे किया जाए। इसके बाद कार्मिक विभाग ने इस मामले पर मार्गदर्शन व चयन का फॉर्मूला भिजवा दिया है। अब सीईटी में शामिल अलग अलग भर्तियों के 7 हजार पदों पर भर्ती की प्रक्रिया प्रारंभ हो सकेगी।
इतने अभ्यर्थी कर रहे हैं CET के इस फॉर्मूले का इंतजार
सीईटी मुख्य परीक्षा में अभ्यर्थी किस तरह से शामिल होंगे। इसका 20 लाख से अधिक अभ्यर्थी इंतजार कर रहे हैं। सीईटी स्नातक की परीक्षा में 8.22 लाख और सीईटी सीनियर सेकंडरी परीक्षा में 11.84 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए।
अतिरिक्त अभ्यार्थियों की गणना चयन पर सम्बंधित कैटेगिरी के लिए होगी
- समान पात्रता परीक्षा में शामिल भर्तियों की मुख्य परीक्षा का आयोजन और भर्ती की कार्यवाही पदवार अलग अलग होगी। इसका कारण है कि पदवार शैक्षणिक योग्यता परीक्षा का पाठ्यक्रम व परीक्षा स्कीम में एकरूपता नहीं है।
- जिस पद के लिए विज्ञप्ति जारी होगी। उसमें पदों की कुल संख्या के हिसाब सीईटी स्कोर में टॉप 15 गुना अभ्यर्थी उस पद के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे। इस 15 गुणा अभ्यर्थियों की सीमा में आरक्षित वर्ग का समुचित प्रतिनिधित्व प्राप्त नहीं होने की स्थिति में भर्ती एजेंसी शिथिल मानक लागू कर उस वर्ग की पर्याप्त सीमा तक अभ्यर्थियों को पात्र घोषित कर सकेगी।
- • इस शिथिलन देने से जो अतिरिक्त अभ्यर्थी आवेदन के लिए पात्र घोषित होंगे, उनकी गणना अंतिम चयन के समय उसकी
संबंधित कैटेगरी के लिए ही की जाएगी।
कार्मिक
अभ्यार्थी इस प्रकार समझे इस फॉर्मूले को
जैसे कनिष्ठ लेखाकार के 5190 पदों पर भर्ती होनी है। इस भर्ती में 5190 का 15 गुना अर्थात 77850 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए पात्र होंगे। यह सीईटी के शीर्ष स्कोरर होंगे। यानी 77850वें स्थान वाले अभ्यर्थी का सीईटी का प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी पात्र होंगे।
ऐसा करते समय अगर किसी आरक्षित श्रेणी के 15 गुना अभ्यर्थी उपलब्ध नहीं है तो सीईटी स्कोर की सूची 15 गुना किया जाएगा। लेकिन अतिरिक्त अभ्यर्थियों का केवल उसकी कैटेगरी में ही अंतिम चयन हो सकेगा।

महत्त्वपूर्ण सूचना: हमारी वेबसाइट www.rjsarkarihelp.com सरकारी नौकरी, सरकारी रिजल्ट, एडमिट कार्ड, सरकारी योजना, आंसर की, स्कॉलरशिप व लेटेस्ट न्यूज़ इत्यादि आप तक सबसे पहले पहुंचाने का कार्य कर रही हैं, सभी उम्मीदवारों से अनुरोध हैं कि हमारे व्हाट्सएप्प व टेलीग्राम से अवश्य जुड़ें।

चन्द्र शेखर एक युवा हिंदी कंटेंट राइटर है इस वेबसाइट पर वे सरकारी नौकरी, सरकारी भर्ती रिजल्ट, एडमिट कार्ड, आंसर की, सिलेबस, सरकारी योजना, सरकारी खबर से जुड़े लेख लिखने का कार्य करते है।