Rajasthan LPG Subsidy: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 14 लाख लाभार्थियों के बैंक खातों में भेजे 60 करोड़ रुपए, आपके खाते में पैसे आये या नहीं जल्दी चेक करें

Rajasthan LPG Subsidy
WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

Rajasthan LPG Subsidy: राजस्थान के वर्तमान मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने इस वर्ष बजट में महिलाओं को 500 रुपये में गैस सिलिंडर देने की बड़ी घोषणा की थी और अब इस घोषणा को जमीनी स्तर पर लागु किया जा रहा हैं।

सम्पूर्ण राजस्थान में महंगाई रहत कैंप का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश के करोड़ों परिवार पंजीकृत हुए। इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना को लेकर सोमवार को प्रदेश के सभी 33 जिलों में लाभार्थी उत्सव का आयोजन किया गया।

जयपुर के राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित हुए राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बटन दबाकर एक साथ 14 लाख लाभार्थियों के बैंक खातों में 60 करोड़ रुपए का लाभ ट्रांसफर किया।

आपको बता दें कि यह 60 करोड़ रुपये की राशि इंदिरा रसोई व उज्जवला योजना में पंजीकृत गरीब परिवारों की महिला मुखिया के बैंक खाते में गैस सिलिंडर सब्सिडी के तौर पर जमा हुई। चलिए इस खबर की पूरी डिटेल हम जानते हैं।

सीएम ने खातों में ट्रांसफर किया गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना का पैसा

जयपुर में आयोजित हुए जिलास्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री आशिक गहलोत ने 14 लाख परिवारों के बैंक खाते में 60 करोड़ रुपये की सब्सिडी का पैसा भेजा। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर 10 लाभार्थियों से संवाद भी किया। कार्यक्रम में महंगाई राहत कैम्पों तथा इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना पर आधारित वीडियो फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया।

जिला स्तरीय लाभार्थी कार्यक्रम जंक्शन स्थित नेशनल पब्लिक स्कूल में दोपहर 12 बजे शुरू हुआ। इस योजना के पात्र उपभोक्ताओं में से 22 लाख उपभोक्ताओं ने इस वर्ष अप्रेल माह में रिफिल बुक कराया। इनमें से महंगाई राहत कैम्पों में पंजीयन करा चुके 14 लाख उपभोक्ताओं के खाते में सोमवार को मुख्यमंत्री गहलोत ने सीधे लाभ का हस्तांतरण किया।

जैसे-जैसे शेष उपभोक्ता राहत कैम्पों में अपना पंजीयन कराएंगे उनके खातों में भी लाभ का हस्तांतरण कर दिया जाएगा। डीएसओ विनोद कुमार ने बताया कि इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना के अंतर्गत राज्य सरकार की ओर से प्रदेश के 76 लाख उपभोक्ताओं को केवल 500 रुपये में गैस सिलेण्डर उपलब्ध करवाया जा रहा है।

उज्ज्वला योजना में चयनित परिवारों के साथ ही बीपीएल श्रेणी के गैस कनेक्शनधारक परिवार इस योजना के पात्र हैं। सम्पूर्ण राज्य में 1 अप्रेल, 2023 से यह योजना लागू की जा चुकी है। वर्तमान में महंगाई राहत शिविरों में पंजीकरण के माध्यम से योजना का लाभ दिया जा रहा है।

अब तक करीब 48.63 लाख परिवार योजना में अपना पंजीकरण करवा चुके हैं। इस योजना में गैस सिलेंडर पंजीयन करवाने के बाद गैस कम्पनियों से प्राप्त ट्रांजेक्शन डाटा के आधार पर माह में दो बार अर्थात पाक्षिक आधार पर अंतर राशि उपभोक्ता के जनाधार से लिंक खाते में स्वत: जमा करने का प्रावधान रखा गया है।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेशवासियों को महंगाई से राहत देने के लिए राज्य बजट 202324 में 19 हजार करोड़ के महंगाई राहत पैकेज की घोषणा की थी। आमजन को महंगाई से तत्काल राहत देने के लिए 24 अप्रेल से प्रदेश भर में महंगाई राहत कैम्पों का आयोजन भी किया जा रहा है, जिनमें 10 जनकल्याणकारी योजनाओं में पंजीकरण कर गारंटी कार्ड प्रदान किए जा रहे हैं। प्रदेश के करीब 1.43 करोड़ परिवार इन कैम्पों में अपना रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

महत्त्वपूर्ण सूचना: हमारी वेबसाइट www.rjsarkarihelp.com सरकारी नौकरी, सरकारी रिजल्ट, एडमिट कार्ड, सरकारी योजना, आंसर की, स्कॉलरशिप व लेटेस्ट न्यूज़ इत्यादि आप तक सबसे पहले पहुंचाने का कार्य कर रही हैं, सभी उम्मीदवारों से अनुरोध हैं कि हमारे व्हाट्सएप्प व टेलीग्राम से अवश्य जुड़ें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top