New District Update: राज्य सरकार द्वारा शिक्षा विभाग में 408 पदों की मंजूरी दी है, ये पद जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक और प्रारंभिक के कार्यालय में नियुक्त होंगे।
बता दे की राजस्थान सरकार ने प्रदेश में 17 नवगठित जिलों में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक और प्रारंभिक के कार्यालय खोलने की स्वीकृति प्रदान की है। कार्यालय के खर्चे और किराए के लिए राज्य सरकार ने कुल 27 लाख रुपए का बजट पेश किया है। प्रदेशभर के जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक और माध्यमिक के कुल 34 पद स्वीकृत किए गए है।
वही सहायक लेखा अधिकारी ग्रेड 1, प्रशासनिक अधिकारी, कनिष्ठ लेखागार, सहायक प्रशासनिक अधिकारी के कुल 34-34 पद स्वीकृत किए गए है, वरिष्ठ सहायक के 68 पद स्वीकृत किए गए है, कनिष्ठ सहायक के 102 पद स्वीकृत किए गए है और चतुश्रेणी कर्मचारी के कुल 68 पद स्वीकृत किए गए है।
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय यहाँ-यहाँ स्थापित होंगे
- शाहपुरा
- अनूपगढ़
- ब्यावर
- बालोतरा
- डीग
- डीडवाना-कुचामन
- दुदु
- गंगापुर सिटी
- केकड़ी
- कोटपूतली बहरोड़
- खैरथल
- नीम का थाना
- फलौदी
- सलुम्बर
- सांचौर
- जयपुर ग्रामीण
- जोधपुर ग्रामीण
कार्यालयों में फर्नीचर आदि के लिए स्वीकृत राशि
- कम्प्यूटर, प्रिंटर और स्कैनर के लिए 3-3 लाख रुपए
- फर्नीचर आदि के लिए 6.50-6.50 लाख रुपए
- किराए के भवन के लिए 4-4 लाख रुपए
- कार्यालय उपयोग के लिए एक एक वाहन किराए पर लिया जा सकेगा
- कार्यालय में एक एक टेलिफोन कनेक्शन लिया जाएगा
- इन सभी के लिए स्वीकृत राशि एक बार ही दी जाएगी।
हर जिले में स्वीकृत पद
- जिला शिक्षा अधिकारी – 2
- सहायक लेखा अधिकारी ग्रेड 1- 2
- प्रशासनिक अधिकारी- 2
- कनिष्ठ लेखागार – 2
- सहायक प्रशासनिक अधिकारी – 2
- वरिष्ठ सहायक – 4
- कनिष्ठ सहायक – 6
- चतुश्रेणी कर्मचारी – 4
महत्त्वपूर्ण सूचना: हमारी वेबसाइट www.rjsarkarihelp.com सरकारी नौकरी, सरकारी रिजल्ट, एडमिट कार्ड, सरकारी योजना, आंसर की, स्कॉलरशिप व लेटेस्ट न्यूज़ इत्यादि आप तक सबसे पहले पहुंचाने का कार्य कर रही हैं, सभी उम्मीदवारों से अनुरोध हैं कि हमारे व्हाट्सएप्प व टेलीग्राम से अवश्य जुड़ें। |

चन्द्र शेखर एक युवा हिंदी कंटेंट राइटर है इस वेबसाइट पर वे सरकारी नौकरी, सरकारी भर्ती रिजल्ट, एडमिट कार्ड, आंसर की, सिलेबस, सरकारी योजना, सरकारी खबर से जुड़े लेख लिखने का कार्य करते है।