Rajasthan New Tehsil Patwar Mandal: राजस्थान में नए तहसील और नए पटवार मंडल बनने को मंजूरी मिल गई है। हाल ही में राजस्व विभाग ने 1035 पटवार मण्डल और 16 नई तहसीलों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
नए पटवार मंडल और नई तहसीले बनने से जनता को अपने सरकारी कामो में करने मेंओर आसानी होगी। राज्य सरकार लोगो को बेहतर सुविधा देने के लिए नए नए कदम उठा रही है। प्रदेश में नए पटवार मण्डल और नई तहसीलो की अधिसूचना जारी होने के बाद लोगो को सहूलियत मिलेगी।
नए पटवार मंडल बनने से लोगो को अपने राजस्व से जुड़े काम को करने में दूर- दराज नही जाना होगा, काम आसान और समय की बचत होगी। वही नई तहसीलों से जाती प्रमाण पत्र, हेसियत प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र आदि बनाने में लोगो की परेशानी कम होगी।
1035 नए पटवार मण्डल और 16 नई तहसीलों की मंजूरी सीएम अशोक गहलोत ने दी है जिसके बाद राजस्व विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। राज्य सरकार द्वारा यह फैसला लेने से प्रदेश की जनता को प्रशासनिक , राजस्व और सरकारी योजनाओं से संबंधित कार्यो में आसानी होगी।
आइये जानते है इनसे जुड़ी कुछ और जानकारी, आप हमारे साथ इस आर्टिकल के माध्यम से अंत तक जरूर जुड़े रहे। हम आपको सारी जानकारी विस्तार से बताने वाले है।
राजस्थान में नई तहसीले और नए पटवार मण्डल बनने को लेकर मंजूरी
राजस्थान में नए पटवार मण्डल बनने के बाद लोगो को अपने नजदीकी क्षेत्र में ही सरकारी कामो की सुविधा मिल जाएगी उनका काम और आसान हो जाएगा, राजस्व संबंधित कार्यो की सुगमता हो जाएगी।
वही नई तहसीलों के बनने से जाती, मूल, नक्शा जमाबन्दी आदि अनेको कार्यो को करने में आसानी होगी। नई तहसीलों के निर्माण से तहसीलदार और नायब तहसीलदार की पोस्टिंग होने से जनता को सरकारी कागजात को सुलझाने में ओर आसानी होगी।
यह तो हम जानते ही हे की तहसील और पटवार मण्डल प्रशासन की इकाई है और यह प्रशासनिक कार्यो के लिए जनता का केंद्र होता है। लेंड रिकॉर्ड में नामांतरण, नक्शा, जमाबन्दी जैसे अन्य कार्यो के लिए किसानों को अपने तहसील भवनों और पटवार मण्डल में ही सुविधा मिल जाएगी।
राज्य में नई तहसीले बनने के बाद जिलो के सीमांकन के लिए फाइनल नोटिफिकेशन जारी होगा। नए जिलो के नक्शे को लेकर तैयारी लगभग हो चुकी है, अब जल्द ही नए जिलो के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।
ये हे नई तहसीले
सीएम अशोक गहलोत ने नई तहसीलों की मंजूरी दे दी है जो की निम्न है-
अलीगढ़ (टोंक), घासी, फलासिया, सायरा (उदयपुर), पिलानी (झुन्झुनू), छोटीखाटू (नागौर), जनुथल, रुदावर, जुरहरा (भरतपुर), गजसिंहपुर (श्रीगंगानगर), चोमू (जोधपुर), प्रतापगढ़, मांडन (अलवर), रामपुरा डाबड़ी, जालसू (जयपुर), हन्दा (बीकानेर) नई तहसीले बनी है।
ये हे नए पटवार मण्डल
राज्य में 1035 नए पटवार मण्डल की मंजूरी दे दी है। अब तक राजस्थान में 11778 पटवार मंडल थे , मंजूरी मिलने के बाद अब 12793 पटवार मण्डल हो चुके है। जिलो में नए पटवार मण्डल की संख्या कुछ इस तरह से रहेगी –
अधिसूचना के अनुसार अजमेर में 21, अलवर में 18, बांसवाड़ा में 12, बारां, चूरू, धौलपुर, दौसा, सवाईमाधोपुर में 15-15, बाड़मेर में 11, भरतपुर में 1, भीलवाड़ा में 63, बीकानेर में 128, बूंदी में 28, चित्तौडगढ़ में 10, हनुमानगढ़ में 58, जयपुर में 35, जैसलमेर में 20, जालोर में 66, झालावाड़ में 14, झुंझुनूं में 18, जोधपुर में 51, करौली में 27, कोटा में 16, नागौर में 70, पाली में 20, प्रतापगढ़ में 26, राजसमंद में 17, श्रीगंगानगर में 75, सीकर में 30, सिरोही में 14, टोंक में 34 तथा उदयपुर में 77 पटवार मण्डल बनेंगे।
Rajasthan New Tehsil and Patwar Mandal– सारांश
प्रिय पाठकों! इस आर्टिकल में हमने Rajasthan New Tehsil and Patwar Mandal के बारे में विस्तार से जानकारी दी, राजस्थान में नए जिलो से पहले बने नए पटवार मण्डल और 16 नई तहसीले, देखे सम्पूर्ण प्रक्रिया। उम्मीद करते है कि हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी रहा होगा। आप अपने सुझाव हमे कमेंट बॉक्स में जरूर दें।
महत्त्वपूर्ण सूचना: हमारी वेबसाइट www.rjsarkarihelp.com सरकारी नौकरी, सरकारी रिजल्ट, एडमिट कार्ड, सरकारी योजना, आंसर की, स्कॉलरशिप व लेटेस्ट न्यूज़ इत्यादि आप तक सबसे पहले पहुंचाने का कार्य कर रही हैं, सभी उम्मीदवारों से अनुरोध हैं कि हमारे व्हाट्सएप्प व टेलीग्राम से अवश्य जुड़ें।

चन्द्र शेखर एक युवा हिंदी कंटेंट राइटर है इस वेबसाइट पर वे सरकारी नौकरी, सरकारी भर्ती रिजल्ट, एडमिट कार्ड, आंसर की, सिलेबस, सरकारी योजना, सरकारी खबर से जुड़े लेख लिखने का कार्य करते है।