Rajasthan Patwari Syllabus 2023 in Hindi: राजस्थान पटवारी भर्ती का सिलेबस व एग्जाम पैटर्न 2023, ये रही पूरी डिटेल

Rajasthan Patwari Syllabus in Hindi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

Rajasthan Patwari Syllabus 2023 in Hindi: राजस्थान के ऐसे बेरोजगार युवा जो पटवारी बनना चाहते है उनके लिए खुशखबरी लेकर आये हैं दोस्तों प्रदेश में जल्द ही राजस्थान पटवारी भर्ती 2023 के आवेदन शुरू होने वाले हैं। इस वर्ष राजस्थान पटवारी के लगभग 2998 पदों पर भर्ती के आवेदन जल्द शुरू होने वाले हैं।

राजस्थान पटवारी भर्ती का इंतजार कर रहे अभ्यार्थी को जल्द से जल्द इसकी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए ताकि आपको इस भर्ती में सफलता प्राप्त करने से कोई न रोक सके। तैयारी करने से पूर्व आपको Rajasthan Patwari Syllabus 2023Rajasthan Patwari Exam Pattern 2023 की जानकारी आवश्यक हैं।

Rajasthan Patwari Syllabus 2023 in Hindi के बारे में जान कर आप अच्छे से अपनी तैयारी को अंजाम दे सकते है व पटवारी बनने का अपना सपना साकार कर सकते हैं। इस आर्टिकल में राजस्थान पटवारी भर्ती सिलेबस व एग्जाम पैटर्न से सम्बंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की गई हैं। पोस्ट को अधिक से अधिक लोगों में शेयर अवश्य करें।

Rajasthan Patwari Syllabus 2023 Overview

Name of OrganizationRajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board, Jaipur
Name of ArticleRajasthan Patwari Syllabus 2023 in Hindi
Number of Posts2998
Job LocationRajasthan
Official Websitehttps://rsmssb.rajasthan.gov.in/

Rajasthan Patwari Job Profile 2023

राजस्थान पटवारी के पद के लिए चुने गए उम्मीदवारों से निम्नलिखित कार्य करने की अपेक्षा की जाती है-

  • तहसील में तहसीलदार के अधीन कार्य करना।
  • उम्मीदवार को 10 या अधिक गाँवों की देखभाल करना।
  • गांवों के किसानों से सीधे संपर्क में रहना।
  • राज्य सरकार की ओर से किसानों से कृषि भूमि कर की वसूली करना। कृषि भूमि विवाद को सुलझाने में किसानों की मदद करना।
  • एक किसान के अनुरोध पर कृषि भूमि को मापना।
  • कई राज्यों में, भूमि डेटा कंप्यूटर में संग्रहीत किया जा रहा है, इसलिए इन प्रांतों में, वह कृषि भूमि डेटा संग्रह और सर्वर/कंप्यूटर पर फीडिंग के लिए जिम्मेदार है।
  • ओलावृष्टि या बाढ़ की स्थिति में अपने अधिकार क्षेत्र में प्रभावित भूमि का अभिलेख तैयार कर तहसीलदार को प्रस्तुत करें।
  • राज्य सरकार पटवारी से प्राप्त नुकसान रिपोर्ट (ओलावृष्टि या बाढ़ के कारण) के आधार पर ग्रामीणों को मुआवजा जारी करती है।

Rajasthan Patwari Salary 2023

क्या आप ये जानने के इच्छुक है कि राजस्थान पटवारी को कितनी सैलरी मिलती हैं? आपको बता दें कि 7वें वेतन आयोग के अनुसार पे मैट्रिक्स पर वेतनमान 5 है। राजस्थान में पटवारी का अपेक्षित न्यूनतम ग्रेड पे 24,300/- रुपये है।

साथ ही पटवारी के पदों पर नियुक्त उम्मीदवारों को 2 साल के लिए प्रोबेशन पर रखा जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को 6 माह का पटवारी प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा।

इस दौरान उम्मीदवार को राज्य सरकार द्वारा निर्धारित निश्चित पारिश्रमिक दिया जाएगा। इसके अलावा इस अवधि में कोई अन्य भत्ते जैसे यात्रा भत्ता, मकान किराया भत्ता, महंगाई भत्ता, शहरी मुआवजा भत्ता, विशेष वेतन आदि देय नहीं होगा।

ग्रेड पेRs 24000
बेसिकRs 20800
महंगाई भत्ताRs 2496
मकान किराया भत्ताRs 1664
कठिन ड्यूटी भत्ताRs 1500
वेतनRs 26400
NPS– Rs 2080
In hand SalaryRs 24380

Rajasthan Patwari Selection Process 2023

राजस्थान पटवारी भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया निम्न प्रकार से निर्धारित की गई हैं –

  • लिखित परीक्षा (Written Examination)
  • दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)
  • चिकित्सा परिक्षण (Medical Examination)

Rajasthan Patwari Bharti 2023 Exam Pattern

राजस्थान पटवारी भर्ती का एग्जाम पैटर्न निम्न प्रकार रहेगा-

  • इस परीक्षा में MCQ प्रश्न पूछे जाते है 
  • लिखित परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • लिखित परीक्षा के लिए 3 घंटे का समय मिलता है।  
  • परीक्षा कुल 300 अंकों की होती है।
  • प्रश्न पत्र Hindi/English दोनों में पूछे जाएंगे 
  • नकारात्मक अंकन- प्रत्येक गलत विकल्प के लिए 1/3 अंक की कटौती
विषयोंप्रश्नों की संख्याकुल अंक
सामान्य विज्ञान, इतिहास, राजनीति और भारत का भूगोल: सामान्य ज्ञान, करेंट अफेयर्स3876
भूगोल, इतिहास, संस्कृति, और राजस्थान की राजनीति3060
सामान्य अंग्रेजी और हिंदी2244
मानसिक क्षमता और तर्क, बुनियादी संख्यात्मक दक्षता4590
बेसिक कंप्यूटर1530
कुल150300

Rajasthan Patwari Syllabus 2023 in Hindi

राजस्थान पटवारी भर्ती 2023 का विस्तृत सिलेबस यहाँ से चेक करें-

Name of the Subject: सामान्य ज्ञान (General Knowledge)

  • राजस्थान इतिहास की महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घटनायें। राजस्थान प्रशासनिक व्यवस्था राज्यपाल, राज्य विधानसभा, उच्च न्यायालय, राजस्थान लोक सेवा आयोग, जिला प्रशासन , राज्य मानवाधिकार आयोग, राज्य निर्वाचन आयोग, राज्य आयोग, लोकायुक्त , राज्य सूचना आयोग, लोक नीति।
  • प्रमुख व्यक्तित्व।
  • महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल।
  • राजस्थान के धार्मिक आंदोलन, संत एवं लोकदेवता।
  • राजस्थानी संस्कृति एवं विरासत, साहित्य।
  • मेले, त्यौहार, लोकसंगीत एवं लोकनृत्य।
  • लोक कलायें, चित्रकलायें और हस्तशिल्प एवं स्थापत्य।
  • स्वतंत्रता आंदोलन , जन-जागरण एवं राजनीतिक एकीकरण।
  • सामाजिक सांस्कृतिक मुद्दे।

Name of the Subject: राजस्थान का भूगोल, इतिहास, संस्कृति और राजव्यवस्था (Raj GK)

  • विज्ञान के सामान्य रोग और दैनिक विज्ञान, मानव शरीर, पोषण पोषण, स्वस्थ्य देखभाल
  • प्राचीन मध्य कालक्रम भारत के उन्नत विशेषताएँ विशेषताएँ (प्रसव के समय)
  • संविधान, भारतीय व्यवस्था और शासन व्यवस्था, संविधान विकास भारत की स्थिरता,
  • पोषण और पौष्टिकता
  • समसामयिक राष्ट्रीय घटना घटित

Name of the Subject: सामान्य हिंदी (General Hindi)

  • वाक्य शुद्ध – वर्तनी संबंधित अशुद्धियों को छोड़कर वाक्य संबंधी अन्य व्याकरणीय अशुद्धियों का शुद्धिकरण।
  • शब्द शुद्धि – दिये गये अशुद्ध शब्दों को शुद्ध लिखना।
  • पर्यायवाची शब्द और विलोम शब्द। शब्द युग्मों का अर्थ भेद।
  • समस्त (सामासिक) पद की रचना करना, समस्त (सामासिक) पद का विग्रह करना। उपसर्ग एवं प्रत्यय – इनके संयोग से शब्द-संरचना तथा शब्दों से उपसर्ग एवं प्रत्यय को पृथक करना, इनकी पहचान।
  • दिये गये शब्दों की संधि एवं शब्दों का संधि-विच्छेद।
  • वाक्यांश के लिए एक उपयुक्त शब्द।
  • परिभाषिक शब्दवाली- प्रशासन से सम्बंधित अंग्रेजी शब्दों के समकक्ष हिंदी शब्द।
  • मुहावरे एवं लोकोत्ति।

Name of the Subject: सामान्य अंग्रेजी (General English)

  • General English Phrases and idioms.
  • Synonyms / Antonyms.
  • Correction of common errors, correct usage.
  • Comprehension of unseen passage.

Name of the Subject: गणित (Mathematics) एवं रीजनिंग (Reasoning)

  • श्रृंखला/सादृश्य बनाना।
  • चित्रा मैट्रिक्स प्रश्न।
  • वर्गीकरण।
  • वर्णमाला परीक्षण मार्ग और निष्कर्ष।
  • खून के रिश्ते।
  • कोडिंग-डिकोडिंग।
  • दिशा ज्ञान परीक्षण, बैठने की व्यवस्था।
  • इनपुट आउटपुट।
  • नंबर रैंकिंग और टाइम स्क्वायर।
  • निर्णय करना।
  • शब्दों की तार्किक व्यवस्था।
  • लापता वर्ण/संख्या सम्मिलित करना।
  • गणितीय संचालन, औसत, अनुपात।
  • क्षेत्र और मात्रा।
  • प्रतिशत।
  • साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज।
  • एकात्मक विधि।
  • लाभ हानि।

Name of the Subject: सामान्य कंप्यूटर (General Computer)

  • Characteristics of Computers.
  • Computer Organization Including RAM, ROM, File System, Input Devices,
  • Computer Software- Relationship between Hardware and Software.
  • Operating System MS-Office (Exposure of words, Excel/Spread sheet, Power Point).

Rajasthan Patwari Exam 2023 Preparation Tips

आप पटवारी परीक्षा में सफल होकर पटवारी बनने का सपना साकार करना चाहते है तो तैयारी के लिए यहाँ बताये टिप्स को फॉलो करें-

  • सबसे पहले ये देखना है पटवारी परीक्षा का सिलेबस क्या है और इसमें टॉपिक कौन कौनसे है और इसका एग्जाम पैटर्न क्या है।
  • फिर आपको अपना एक निश्चित टाइम टेबल बनाना चाहिए।
  • सिलेबस का अच्छी तरह से अध्ययन करना चाहिए, याद रहे निरंतर पढाई की। हैं
  • पहले उन chapters को पढ़ना चाहिए जो हमे आसान लगे और जो ज्यादा Marks के हो।
  • Previous Year के Papers को हल करें।
  • अधिक से अधिक Mock Test Paper हल करने चाहिए।

Rajasthan Patwari Syllabus 2023 in Hindi Important Links

Official Notification DownloadClick Here
Apply OnlineClick Here
Official WebsiteClick Here
Join WhatsApp GroupClick Here
Join Telegram ChannelClick Here
Home PageClick Here

Rajasthan Patwari Syllabus 2023 in Hindi FAQs

1. Rajasthan Patwari Syllabus 2023 in Hindi क्या हैं?

Rajasthan Patwari Syllabus 2023 in Hindi की सम्पूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में दी गई हैं।

2. Rajasthan Patwari Syllabus 2023 डाउनलोड कैसे करें?

अभ्यार्थी Rajasthan Patwari Syllabus 2023 को यहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं।

महत्त्वपूर्ण सूचना: हमारी वेबसाइट www.rjsarkarihelp.com सरकारी नौकरी, सरकारी रिजल्ट, एडमिट कार्ड, सरकारी योजना, आंसर की, स्कॉलरशिप व लेटेस्ट न्यूज़ इत्यादि आप तक सबसे पहले पहुंचाने का कार्य कर रही हैं, सभी उम्मीदवारों से अनुरोध हैं कि हमारे व्हाट्सएप्प व टेलीग्राम से अवश्य जुड़ें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top