Rajasthan School Update: जानिए नए शिक्षा सत्र में कितने दिन जाना पड़ेगा स्कूल और कितने दिनों का रहेगा अवकाश?

Rajasthan School Update
WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

Rajasthan School Update: राज्य के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल 26 जून से खुलने वाले है। आपको बता दे की अभी हाल ही में नए सत्र के लिए शिविरा पंचांग भी जारी कर दिया है।

नए सत्र के लिए कितने दिन स्कुल जाना होगा और कितने दिनों का अवकाश रहने वाला है यह सब नए शिविरा पंचांग के अनुसार जारी कर दिया है। बच्चों की विद्यालय 26 जून को खुल जाएंगे लेकिन निरन्तर कक्षाएं 1 जुलाई से चलने वाली है।

अब आपको नए सत्र की बताए तो नए सत्र में आपको 240 दिन स्कुल जाना होगा और कुल 126 दिनों का अवकाश रहेगा। 126 दिनों की छुटियों के अंदर 53 रविवार और 73 त्योहारों की छुटियां शामिल है। कई त्यौहार रविवार के दिन होने से उस दिन रविवार और त्यौहार की छुट्टी एक ही दिन रहेगी।

शिक्षा विभाग ने नए सत्र के लिए सारी योजना बना दी है इसके लिए विभाग ने शिविरा कलेंडर भी जारी कर दिया है। बता दे की यह कलेंडर नए सत्र के 12 महीने को फॉलो करने वाला है। नए सत्र 2023-24 का संचालन इसी शिविरा कलेंडर के अनुसार होने वाला है।

नए सत्र के लिए प्रवेश प्रारंभ स्कुल शुरू होते ही यानी की 26 जून से होने वाले है और प्रवेश की अंतिम तिथि 15 जुलाई रहेगी। साथ ही जो भी नए विद्यार्थी होंगे उनके काउंसलिंग का कार्य 26 से 30 जून तक रहेगा।

आइये जानते है शिविरा कलेंडर के संबंध में कुछ मुख्य बाते। आप हमारे आर्टिकल के साथ अंत तक जरूर जुड़े रहे ।

नए सत्र 2023-24 के लिए अवकाश

नए सत्र के लिए अवकाश कुछ इस प्रकार से रहने वाले है –

  • 2023-24 में 7 से 19 नवंबर 2023 तक मध्यावधि अवकाश रहने वाला है।
  • इस नए सत्र हेतु शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर से 5 जनवरी 2024 तक रहने वाला है।
  • वही इस नए सत्र में गर्मियों की छुटियां 17 मई से 23 जून 2024 तक रहने वाली है।

नए सत्र 2023-24 का परीक्षा कलेंडर

नए सत्र का परीक्षा कलेंडर कुछ इस प्रकार से होगा –

  • प्रथम टेस्ट – 23 से 25 अगस्त 2023
  • द्वितीय टेस्ट – 19 से 21 अक्टूम्बर 2023
  • अर्द्धवार्षिक परीक्षा – 11 से 23 दिसम्बर 2023
  • तृतीय टेस्ट – 20 से 22 फरवरी 2024
  • वार्षिक परीक्षा – 8 से 25 अप्रैल 2024
  • परिणाम – 30 अप्रैल

खेलकूद प्रतियोगिता का कार्यक्रम

  • तहसील स्तरीय शिक्षक खेलकूद प्रतियोगिता – 15 से 16 दिसंबर 2023
  • जिला स्तरीय शिक्षक खेलकूद प्रतियोगिता – 22 से 23 दिसम्बर 2023
  • राज्य स्तरीय शिक्षक खेलकूद प्रतियोगिता – 30 से 31 दिसम्बर 2023

शैक्षिक सम्मेलन

  • जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन – 13 से 14 अकटुम्बर 2023
  • राज्य स्तरीय शेक्षिक सम्मेलन – 19 से 20 जनवरी 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

महत्त्वपूर्ण सूचना: हमारी वेबसाइट www.rjsarkarihelp.com सरकारी नौकरी, सरकारी रिजल्ट, एडमिट कार्ड, सरकारी योजना, आंसर की, स्कॉलरशिप व लेटेस्ट न्यूज़ इत्यादि आप तक सबसे पहले पहुंचाने का कार्य कर रही हैं, सभी उम्मीदवारों से अनुरोध हैं कि हमारे व्हाट्सएप्प व टेलीग्राम से अवश्य जुड़ें।

Scroll to Top