Rajasthan SI Success Story: भीलवाड़ा के किसान की बेटी बनीं थानेदार, पूरे गाँव में खुशी का माहौल

Rajasthan SI Success Story
WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

Rajasthan SI Success Story: गाँव में आज के समय में कोई लड़की अगर सरकारी नौकरी लगती है तो पूरे गाँव में चर्चा होती है और लोगों गर्व महसूस होता हैं। गाँव से सरकारी नौकरी प्राप्त करने वाली लड़की अन्य लड़कियों के लिए भी प्रेरणा श्रोत बनती है।

आज हम एक ताज़ा Success Story लेकर आये है जो आपको सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए मोटिवेशन से भर देगा। राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर 2021 का रिजल्ट कुछ दिनों पहले ही प्रकाशित हुआ था।

राजस्थान SI परीक्षा में चयनित एक ऐसी लड़की है जो भीलवाड़ा मांडलगढ़ के बीगोद क्षेत्र के जोजवा गांव से होकर इस भर्ती परीक्षा में चयनित हुई। किसान परिवार से होने के बावजूद अपने हौसलों को आसमान पर रखा और परीक्षा पास की।

बीगोद क्षेत्र के जोजवा गांव की बेटी भारती साहू का उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा-2021 में चयन हुआ है। किसान परिवार में जन्मी बेटी के थानेदार बनने पर गांव में खुशी का माहौल है।

गाँव से ही स्कूली शिक्षा प्राप्त की

भारती साहू मांडलगढ़ उपखंड में सम्भवतया पहली महिला थानेदार बनेगी। भारती ने गांव की स्कूल में पढ़ाई पूरी की। तीन बहनों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था। दो माह तक घर पर जमकर पढ़ाई की। परिजनों ने हौसला बढ़ाया और घर के कामों से दूर रखा। पढ़ाई के लिए परिजन प्रेरित करते रहे।

उपनिरीक्षक में चयन का पता लगते ही भारती और परिजनों का खुशी का ठिकाना नहीं रहा। राजस्थान पत्रिका के इंटरव्यू में भारती ने बताया कि उसने पुलिस में जाने का कभी नहीं सोचा था। पेशे से किसान पिता बंशीलाल साहू को बेटी की कामयाबी पर गर्व है।

बंशीलाल के चार बेटियां व एक बेटा है। सभी बच्चे पढ़ाई में अव्वल हैं। भारती ने 12वीं में 91 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे। खेतीबाड़ी आमदानी का जरियाकिसान बंशीलाल ने बताया कि आठ बीघा खेत है।

पारम्परिक खेती के साथ संतरे के बगीचा लगा रखा है। खेतीबाड़ी से परिवार का गुजारा चलता है। बच्चों की पढ़ाई का खर्चा भी खेतीबाड़ी से ही उठाया। यह गाँव के उन माता-पिता के लिए प्रेरणादायक है जो अपनी बेटियों को पढ़ा कर उनका अच्छा भविष्य निर्माण करने की उम्मीद रखते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

महत्त्वपूर्ण सूचना: हमारी वेबसाइट www.rjsarkarihelp.com सरकारी नौकरी, सरकारी रिजल्ट, एडमिट कार्ड, सरकारी योजना, आंसर की, स्कॉलरशिप व लेटेस्ट न्यूज़ इत्यादि आप तक सबसे पहले पहुंचाने का कार्य कर रही हैं, सभी उम्मीदवारों से अनुरोध हैं कि हमारे व्हाट्सएप्प व टेलीग्राम से अवश्य जुड़ें।

Scroll to Top