RBSE Scrutiny Online Form 2023 : राजस्थान बोर्ड 12th रिजल्ट से असंतुष्ट विद्यार्थी के लिए स्क्रूटनी के लिए नोटिफिकेशन जारी, ऑनलाइन आवेदन फॉर्म शुरू 

RBSE Scrutiny Online Form 2023

RBSE Scrutiny Online Form 2023- राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा कक्षा 12वीं की साइंस और कॉमर्स की परीक्षा आयोजित करवाई गई थी जिसका परिणाम 18 मई 2023 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया था। इस परिणाम से काफी बच्चे असंतुष्ट भी है।

बता दे की जो भी बच्चे इस परिणाम से असंतुष्ट है वे 28 मई 2023 तक माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा जारी कक्षा 12वीं के साइंस और कॉमर्स के परिणाम के लिए स्क्रूटनी के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते है।

स्क्रूटनी के लिए आवेदन फॉर्म आप परिणाम के 10 दिन बाद तक भर सकते हो। यदि आप भी स्क्रूटनी आवेदन फॉर्म भरना चाहते हो तो आप 28 मई 2023 तक फॉर्म भर ले।

आरबीएसई स्क्रूटनी ऑनलाइन फॉर्म क्या है ?

आप यदि कक्षा 12वीं के साइंस और कॉमर्स में से किसी एक वर्ग के विद्यार्थी हो और आपने अपना परिणाम देख लिया है। यदि आपको लगता है कि आपके प्राप्त अंक आवश्यकता से कम दिए गए, आपको लगता है कि आपके किन्ही प्रश्नों को गलती से स्किप किया गया जिसकी वजह से आपके अनुसार नम्बर नही मिल रहे हे और अन्य कारण भी हो सकते है जिससे की आपको लग रहा है कि आपकी उत्तरपुस्तिका को वापिस से रीचेक किया जाए। तो आप आरबीएसई स्क्रूटनी ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है। इस प्रकार से आपके मन में यह सवाल है कि आरबीएसई स्क्रूटनी ऑनलाइन फॉर्म क्या है तो हम उम्मीद करते है कि आपके इस सवाल का जवाब मिल गया होगा।

आप यदि अपनी उत्तरपुस्तिका की जाँच करवाते है तो आपको अपने परिणाम में अंको का योग देखने को मिल सकता है। यानि की आपकी उत्तरपुस्तिका को दुबारा जाँचा जाएगा और ऐसा होता है कि किसी प्रश्न के शामिल नही करने की त्रुटि रह जाती है तो ऐसे में आपको पुनः जाँच के दौरान उसके नम्बर दिए जायेंगे। इस प्रकार से आप अपना आरबीएसई स्क्रूटनी ऑनलाइन फॉर्म भरकर अपनी उत्तरपुस्तिका को जाँच करवा सकते है और अपने डाउट को पूरा कर सकते है।

आरबीएसई स्क्रूटनी ऑनलाइन फॉर्म महत्वपूर्ण अपडेट 

आरबीएसई स्क्रूटनी ऑनलाइन फॉर्म के आवेदन के लिए बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

आपको बता दे की आप परिणाम के जारी होने के बाद 10 दिन के अंदर-अंदर आरबीएसई स्क्रूटनी ऑनलाइन फॉर्म के लिए आवेदन कर सकते हो।

आप अपना आरबीएसई स्क्रूटनी ऑनलाइन फॉर्म सामान्य शुल्क के साथ 28 मई 2023 तक आवेदन कर सकते हो इसके अलावा आप विलम्ब शुल्क के साथ 2 जून 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो।

राजस्थान बोर्ड द्वारा हाल ही में कक्षा 12वीं के साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट जारी किया गया। अगर आप भी अपने परिणाम में कम अंक आने से अपनी उत्तरपुस्तिका की दुबारा जाँच करवाना चाहते हो तो आप आरबीएसई स्क्रूटनी ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हो।

आरबीएसई स्क्रूटनी आवेदन शुल्क 

आरबीएसई स्क्रूटनी ऑनलाइन आवेदन के लिए आवेदन शुल्क निम्न प्रकार है –

आप यदि आरबीएसई स्क्रूटनी ऑनलाइन आवेदन परीक्षा परिणाम के 10 दिन के अंदर अंदर कर लेते हो तो आपका सामान्य शुल्क 300 ₹ लगेगा।

आप यदि आरबीएसई स्क्रूटनी ऑनलाइन आवेदन परीक्षा परिणाम के बाद 10 दिन के अंदर अंदर नही कर पाते हो तो इसके बाद आगामी 5 दिवस में विलम्ब शुल्क 300 ₹ (कुल 800 रुपए) प्रति विषय के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

आरबीएसई स्क्रूटनी ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?

ऐसे विद्यार्थी जो की परीक्षा परिणाम में कम अंक आने से सन्तुष्ट नही है वे आरबीएसई स्क्रूटनी आवेदन कर सकते है। यदि विद्यार्थी अपनी किसी विषय की समीक्षा करवाना चाहते है तो उन्हें यह अवसर दिया जा रहा है। आप इसके लिए स्वयं आधिकारिक वेबसाइट को विजिट करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो या अपने किसी नजदीकी ई- मित्र पर जाकर आवेदन करवा सकते हो। हम आपको आरबीएसई स्क्रूटनी आवेदन के लिए निम्न प्रक्रिया बता रहे है –

  1. आवेदन प्रक्रिया अभ्यर्थी बोर्ड वेबसाईट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर संवीक्षा आवेदन-पत्र डाउनलोड / प्रिन्ट कर निकटतम ई-मित्र केन्द्र / अभ्यर्थी स्वंय के स्तर पर बोर्ड वेबसाइट पर ‘SCRUTINY 2023’ लिंक से नियत तिथि तक (स्वप्रमाणित आई.डी. अपलोड कर) ऑनलाईन निर्धारित शुल्क जमा कर आवेदन कर सकता है परीक्षार्थी स्वयं के लिये ही आवेदन करें, अन्य किसी के लिये आवेदन करना दण्डनीय / आपराधिक माना जायेगा।
  2. उच्च माध्यमिक / माध्यमिक / प्रवेशिका / वरिष्ठ उपाध्याय / व्यावसायिक मुख्य परीक्षा -2023 में उत्तर पुस्तिकाओं की संवीक्षा / स्वोन प्रति प्राप्त करने हेतु परीक्षा परिणाम घोषणा तिथि से 10 दिवस की अवधि में सामान्य शुल्क रु. 300/- एवं उसके पश्चात आगामी 05 दिवसों में विलम्ब शुल्क रू. 300/- ( कुल रुपये 800/-) प्रति विषय / प्रति उत्तर-पुस्तिका ई-मित्र पर ऑनलाईन आवेदन कर सकता है। आवेदन पत्र का प्रारूप परीक्षार्थियों के सुविधार्थ बोर्ड की वेबसाईट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है। डाक से आवेदन-पत्र / प्रार्थना-पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे परीक्षार्थी को किसी विषय की प्रायोगिक परीक्षा में उत्तर-पुस्तिका की संवीक्षा करानी है तो उसका निर्धारित शुल्क जमा अतिरिक्त कराकर आवेदन में स्पष्ट उल्लेखित करें। आवेदन पत्र के साथ मूल अंकतालिका / इन्टरनेट से प्राप्त अंकतालिका की प्रति संलग्न करने की आवश्यकता नहीं है।
  3. परीक्षार्थी को निर्धारित शुल्क के अतिरिक्त ई-मित्र सेवा चार्जेज रू. 25/- (रु. 20/- आवेदन पत्र भरने व रू. 8 /- शुल्क जमा करने) प्रति आवेदन पत्र अतिरिक्त देने होंगे।
  4. अति महत्वपूर्ण प्रत्येक परीक्षार्थी को आवेदन हेतु एक ही अवसर देय होगा, अर्थात् परीक्षार्थी संवीक्षा हेतु एक बार ही आवेदन कर सकेगा। अतः परीक्षार्थी स्वयं भली-भांति सुनिश्चित होकर एक ही आवेदन में उन सभी विषयों का उल्लेख करें जिनमें यह संवीक्षा कराना चाहता है परीक्षार्थी चाहे तो सभी विषयों की संवीक्षा हेतु आवेदन कर सकता है।
  5. अभ्यर्थी आवेदन करते समय ‘SUBMIT करने से पूर्व अंकित सभी प्रविष्टियों की गहनता से जांच कर लें ऑनलाईन आवेदन-पत्र के साथ अपनी एक आई.डी. अपलोड करें आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी बोर्ड को नहीं भिजवानी है।
  6. ऑनलाईन आवेदन पत्र की सभी प्रविष्ठियां मय बैंक विवरण, मोबाईल नम्बर, ई-मेल आई.डी. पते व पिन कोड आदि आवश्यक रूप से पूर्ण करें अपूर्ण आवेदन की स्थिति में परीक्षार्थी स्वयं जिम्मेदार रहेगा। आवेदन-पत्र के निस्तारण के बाद संवीक्षा परिणाम एवम् उत्तर-पुस्तिका की स्वीन प्रति ऑनलाईन भेजी जाकर उसके मोबाईल पर इस आशय की सूचना व Password’ भेजा जायेगा. जिसके आधार पर 10 दिवस में परिणाम / उत्तर-पुस्तिका देख / डाउनलोड / प्रिन्ट कर सकता है त्रुटि वाले प्रकरणों में इसी बैंक अकाउण्ट में शुल्क लौटाया जायेगा।
  7. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा अधिनियम 1957 के तहत निर्धारित राजस्थान माध्यमिक शिक्षा विनियम 1957 के अध्याय 16 नियम (13) (5) अनुसार संवीक्षा में उत्तर-पुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन (Re-evaluation) / पुनः जांच (Re-examination) करना समाविष्ट नाहीं है। संवीक्षा में उत्तर पुस्तिका में प्रदश अंकों के योग में भिन्नता, अन्दर-बाहर (केजिंग) में भिन्नता किसी प्रश्न में अंक नहीं दिये गये हों. उत्तर पुस्तिका / अंकतालिका में प्रदत्त अंकों में भिन्नता आदि-आदि त्रुटियों का निवारण करने की दृष्टि से की जाती है। 8. अन्तिम तिथि तक प्राप्त सभी आवेदनों को कनबद्ध कर पंजीकरण कर SMS द्वारा उसके प्रार्थना-पत्र में अंकित मोबाईल पर पंजीकरण संख्या एवं आवेदित विषयों की सूचना एक सप्ताह में दी जावेगी। नियत प्रक्रिया पूर्ण कर प्रतिदिन निस्तारित आवेदन पत्रों का परिणाम / आवेदित विषय की उत्तर पुस्तिका बोर्ड वेबसाईट पर दिये लिंक ‘SCRUTINY 2023 पर अपलोड कर आवेदन पत्र में अंकित मोबाईल पर SMS द्वारा Password’ उपलब्ध करवाया जायेगा जिससे परीक्षार्थी अपनी उत्तर-पुस्तिका 10 दिवस में bsercopy.com पर ऑनलाईन देख / डाउनलोड / प्रिन्ट कर सकेंगे 10 दिवस पश्चात् उत्तर-पुस्तिका हटा ली जायेगी।
  8. प्रत्येक परीक्षार्थी एक मोबाईल नम्बर व ई-मेल को एक बार उपयोग कर सकता है। दूसरे आवेदन पत्र में स्वीकार्य नहीं होगा। अतः परीक्षार्थी अपना सही मोबाईल नम्बर व ई-मेल अंकित करे ताकि परिणाम प्राप्त करने में सुविधा हो गलत मोबाईल नम्बर व ई-मेल अंकित करने पर होने वाले परिणाम अथवा परिणाम प्राप्त नहीं होने की स्थिति के परीक्षार्थी स्वयं जिम्मेदार रहेगा। ई-मित्र कियोस्क धारक का मोबाईल / ई-मेल अंकित करना अनुचित एवं नियम विरूद्ध माना जायेगा।
  9. उत्तर पुस्तिका की स्केन प्रति ऑनलाईन प्राप्त होने के बाद यदि परीक्षार्थी को संवीक्षा नियमान्तर्गत आपत्ति हो तो रूपये 100/- शुल्क (एक मुश्त चाहे एक से अधिक विषय हो) 10 दिवस में निर्धारित विवरण / प्रमाण के साथ ऑनलाईन आपत्ति निकटतम ई-मित्र केन्द्र पर ऑनलाईन प्रस्तुत कर दें। निर्धारित अवधि 10 दिन पश्चात प्राप्त आपत्तियों पर विचार किया जाना सम्भव नहीं होगा। परीक्षार्थी से प्राप्त आपत्ति को आपत्ति निवारण समिति के समक्ष प्रस्तुत की जाकर संवीक्षा नियमान्तर्गत निस्तारण किया जायेगा जिसकी सूचना मोबाईल / ऑनलाईन भेजी जायेगी। आपत्ति सम्पर्ण तथ्यों / आधारों / विवरण / प्रमाण सहित प्रस्तुत की जाये अपूर्ण विवरण / प्रमाण होने पर परीक्षार्थी स्वयं की जिम्मेदारी रहेगी। आवेदक की आपत्ति पर बोर्ड द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम होगा और विवादास्पद स्थिति में न्यायक्षेत्र अजमेर होगा डाक से आपत्ति प्रार्थना-पत्र स्वीकार नहीं किये जायेगें।
  10. उत्तर-पुस्तिका उपलब्ध होने पर ही आवेदन पत्र पर कार्यवाही की जायेगी। यदि कतिपय कारण से उत्तर-पुस्तिका उपलब्ध नहीं हुई तो कार्य समाप्ति पर प्राप्त शुल्क अथवा आंशिक उत्तर-पुस्तिका उपलब्ध नहीं होने पर आंशिक प्राप्त शुल्क लौटा दिया जावेगा। इस हेतु आवेदक किसी प्रकार का अनुतोष प्राप्त करने का अधिकारी नहीं रहेगा। परीक्षार्थी को आवेदित विषयों की उत्तर-पुस्तिका उपलब्ध कराई जायेगी। अतः परीक्षार्थी विषयों का चयन ध्यानपूर्वक करें आवेदन पत्र प्रस्तुत करने के बाद परिवर्तन सम्भव नहीं होगा। इसी प्रकार परिणाम आदि कार्यवाही में यथोचित समय लगना स्वाभाविक हैं अतः समय अवधि के लिए कोई अनुतोष प्राप्त
    करने का अधिकारी नहीं होगा। 12. आवेदित विषय / विषयों के यदि किसी विषय से अंक परिवर्तित होंगे तो केवल उस विषय विशेष का प्राप्त मूल संवीक्षा शुल्क में से रुपये 300/- प्रति विषय कार्य समाप्ति पर सभी प्रकरणों का एक साथ ऑनलाईन लौटाया जावेगा अतः आवेदक आवेदन-पत्र में अपना बैंक अकाउन्ट विवरण सही व पूर्ण अंकित करें अपूर्ण होने की स्थिति पर में परीक्षार्थी जिम्मेदार स्वयं रहेगा।
  11. यदि परीक्षार्थी का परीक्षा परिणाम पूरक परीक्षा के योग्य घोषित है तो उसे पूरक परीक्षा के लिये (संवीक्षा परिणाम की प्रतीक्षा किये बगैर आगामी परीक्षा / प्रवेश / अन्य निर्धारित अवधि में आवेदन किया जाये। इसी प्रकार की कार्यवाही उत्तीर्ण / अनुत्तीर्ण में की जाये। 14. प्राप्त आवेदनों का निस्तारण प्रक्रियानुसार कमबद्ध / परीक्षावार किया जायेगा इसमें लगने वाले यथोचित समय / विलम्ब अथवा अन्य प्रभाव के लिये आवेदक किसी प्राप्त कर अनुतोष प्राप्त करने का अधिकारी नहीं रहेगा।
    मुख्य नियंत्रक (परीक्षा)

महत्त्वपूर्ण सूचना: हमारी वेबसाइट www.rjsarkarihelp.com सरकारी नौकरी, सरकारी रिजल्ट, एडमिट कार्ड, सरकारी योजना, आंसर की, स्कॉलरशिप व लेटेस्ट न्यूज़ इत्यादि आप तक सबसे पहले पहुंचाने का कार्य कर रही हैं, सभी उम्मीदवारों से अनुरोध हैं कि हमारे व्हाट्सएप्प व टेलीग्राम से अवश्य जुड़ें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top