REET Mains Level 2 Sanskrit Subject Final Cut Off 2023: रीट लेवल 2 मुख्य परीक्षा संस्कृत विषय की फाइनल कट ऑफ कितनी रहेगी, इतनी बढ़ेगी? देखे डिटेल

REET Mains Level 2 Sanskrit Subject Final Cut Off 2023
WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

REET Mains Level 2 Sanskrit Subject Final Cut Off 2023: राजस्थान में शिक्षक भर्ती परीक्षा रीट मुख्य परीक्षा के लेवल 1 व लेवल 2 दोनों परीक्षाओं के रिजल्ट जारी किये जा चुके है रीट मुख्य परीक्षा लेवल 2 के विषय वार रिजल्ट जारी होने का सिलसिला 2 जून 2023 को शुरू हुआ और सभी विषयों के रिजल्ट जारी हो चुके है।

रीट लेवल 2 मुख्य परीक्षा में लगभग 2 गुना अभ्यार्थियों को डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए शार्ट लिस्ट किया गया है इसके बाद ही रीट मुख्य परीक्षा लेवल 2 फाइनल कट ऑफ जारी की जायेगी। यानि कि केवल आधे बच्चों का फाइनल चयन होगा।

इसका मतलब फाइनल लिस्ट में केवल 27 हजार अभ्यार्थियों को ही चयनित किया जाएगा इसलिए आपको बता दें कि रीट लेवल 2 की फाइनल कट ऑफ इससे अलग रहने वाली हैं लेकिन अगर आपके अच्छे अंक आये हैं तो आपको चिंता करने की बिलकुल भी आवश्यकता नहीं।

हम यहाँ पर रीट लेवल 2 संस्कृत विषय की फाइनल कट ऑफ की बात करने वाले है ताकि जिन अभ्यार्थियों का संस्कृत विषय में चयन हुआ है उनको अंदाजा लग जाए कि फाइनल कट ऑफ क्या रहेगी। यहाँ हम संभावित कट ऑफ की बात करेंगे, यह कोई ऑफिशल फाइनल कट ऑफ नहीं है। ऑफिसियल फाइनल कट ऑफ इससे कम या ज्यादा रह सकती है।

REET Mains Level 2 Sanskrit Subject Final Cut Off 2023 Overview

Name of the ArticleREET Mains Level 2 Sanskrit Subject Final Cut Off 2023
Type of the ArticleCut Off
CategoryLatest News
SubjectREET Level 2 Sanskrit
Final Cut OffRead Full Article
Official Websitehttps://rsmssb.rajasthan.gov.in/

ये देखें

2x अभ्यर्थियों का किया गया चयन

प्रिय अभ्यार्थियों! जैसा कि हमने बताया इस आर्टिकल में हम रीट लेवल 2 संस्कृत विषय की फाइनल कट ऑफ के बारे में बात करने वाले है तो जिन भी अभ्यार्थियों का लेवल 2 संस्कृत विषय में चयन हुआ है उनको शुभकामना देते हुए आगे बढ़ते है।

रीट लेवल 2 संस्कृत विषय में कुल 1808 रिक्त पद है जिनमें 1332 पद नॉन टीएसपी से है व 476 पद टीएसपी से हैं। इन रिक्तियों के लगभग 2x गुना अभ्यार्थियों का रीट लेवल 2 में चयन किया गया है।

रीट लेवल 2 संस्कृत विषय का रिजल्ट जारी होने के बाद स्कोर कार्ड भी जारी कर दिया गया है जिससे आप सभी अभ्यार्थियों ने अपना रीट लेवल 2 मुख्य परीक्षा संस्कृत विषय के मार्क्स भी चेक कर लिए होंगे। अब सभी विद्यार्थियों एक मन यह सवाल उठ रहा होगा कि इस विषय की फाइनल कट ऑफ कितनी रहेगी।

ऐसे 2x को 1x किया जाएगा

राजस्थान में रीट मुख्य परीक्षा लेवल 2 संस्कृत विषय का रिजल्ट जारी किया जा चूका है और अब जल्द ही दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। संस्कृत विषय में लगभग 2 गुना अभ्यार्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। उसके बाद कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी। फाइनल मेरिट लिस्ट 1x गुना यानि केवल 1808 अभ्यार्थियों का चयन किया जाएगा।

यानि दस्तावेज सत्यापन के बाद लगभग आधे अभ्यार्थी चयन से बाहर होंगे। बहुत सारे अभ्यर्थियों के मन में ये भी शंका है कि इसकी फाइनल कट ऑफ दोगुनी रहेगी लेकिन आपको स्पष्ट कर दे कि ऐसा नहीं होगा। फाइनल कट ऑफ दोगुनी बिलकुल नहीं रहेगी परन्तु अभी जो ऑफिसियल कट ऑफ जारी की गई है उससे ज्यादा ही रहने वाली है।

REET Mains Level 2 Sanskrit Subject Cut Off 2023

अगर आपने अभी तक रीट मेन्स संस्कृत विषय की ऑफिसियल कट ऑफ नहीं चेक की है तो यहाँ से आप इस विषय की कट ऑफ जाँच सकते है।

CategoryREET Mains Sanskrit Cut Off Marks (Official)
General224.3896 Marks
OBC217.8102 Marks
EWS216.7878 Marks
MBC212.4963 Marks
SC204.7326 Marks
ST200.8184 Marks
SAH15.7160 Marks

REET Mains Level 2 Sanskrit Subject Final Cut Off 2023 कितनी रहेगी (Expected)

रीट मेन्स लेवल 2 संस्कृत विषय की फाइनल कट ऑफ बढ़ने वाली है क्योंकि अभी 2 गुना अभ्यार्थियों का चयन किया गया है उसको 1 गुना किया जाएगा। जिन अभ्यार्थियों का इस कट ऑफ से 10 नंबर अधिक आये है उनका फाइनल मेरिट लिस्ट में चयन होने की अधिक सम्भावना है।

CategoryREET Mains Sanskrit Final Cut Off Marks (Expected) Non TSPREET Mains Sanskrit Final Cut Off Marks (Expected) TSP
General230-235188-192
OBC223-225
EWS225-228
MBC219-221
SC213-217170-175
ST208-213165-170

How to Check REET Level 1 Sanskrit Final Cut Off 2023

उम्मीदवार को रीट लेवल 2 संस्कृत विषय फाइनल कट ऑफ अंक की जांच करनी चाहिए। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नीचे दिए गए रीट लेवल 2 संस्कृत विषय फाइनल कट-ऑफ अंक की जांच करने के लिए चरणों का पालन करें। रीट लेवल 2 संस्कृत परीक्षा फाइनल मेरिट कट-ऑफ अंक आसानी से जांचने के लिए चरण-दर-चरण निर्देश देखें।

  • उम्मीदवारों को आरएसएमएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब उन्हें REET Level 2 Sanskrit Final Cut Off लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • उम्मीदवारों को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के साथ लॉग इन करना होगा।
  • जानकारी दर्ज करने के बाद, उम्मीदवारों को सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद, उम्मीदवार Reet Mains Level 2 Sanskrit Final Cut Off 2023 प्राप्त करने में सक्षम होंगे।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

महत्त्वपूर्ण सूचना: हमारी वेबसाइट www.rjsarkarihelp.com सरकारी नौकरी, सरकारी रिजल्ट, एडमिट कार्ड, सरकारी योजना, आंसर की, स्कॉलरशिप व लेटेस्ट न्यूज़ इत्यादि आप तक सबसे पहले पहुंचाने का कार्य कर रही हैं, सभी उम्मीदवारों से अनुरोध हैं कि हमारे व्हाट्सएप्प व टेलीग्राम से अवश्य जुड़ें।

Scroll to Top