SBI Clerk Salary: एसबीआई बैंक में क्लर्क की सैलरी कितनी होती है, कैसे बनते है क्लर्क से मैनेजर, जाने पूरी डिटेल

SBI Clerk Salary
WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

SBI Clerk Salary: भारतीय स्टेट बैंक जो की भारत का सबसे बड़ा सार्वजनिक बैंक है। एसबीआई में जॉब के लिए विद्यार्थी काफी मेहनत करते है चाहे क्लर्क की पोस्ट हो या मैनेजर की पोस्ट। आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से एसबीआई के क्लर्क के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है।

एसबीआई में जॉब करने के लिए आपको सबसे पहले बैंक का प्री एग्जाम पास करना होगा उसके बाद आपको एसबीआई का मेंन्स पास करना होगा। बैंक का एग्जाम ऑनलाइन माध्यम में होता है। इसीलिए एसबीआई बैंक में जॉब के लिए युवा जीतोड़ मेहनत करते है।

SBI Clerk एग्जाम एक सेंटर गवर्नमेंट का एग्जाम है। यह ऑनलाइन माध्यम में होता है जो की साल में एक बार होता है। जिन भी विद्यार्थियों की का सलेक्शन एसबीआई में हो जाता है उन्हें बेसिक सेलेरी के साथ साथ महंगाई भता भी दिया जाता है।

यदि आप भी एसबीआई में जॉब करने के इच्छुक हो तो आज ही पूरे जोश, जूनून के साथ इस एग्जाम में लग जाइये। आइये जानते है SBI क्लर्क बारे में पूरे विस्तार से। आप हमारे साथ इस आर्टिकल के माध्यम से अंत तक जरूर बने रहे।

SBI Clerk Salary Structure Overview

एसबीआई क्लर्क की सैलरी कुछ इस प्रकार से है –

एसबीआई क्लर्क का महंगाई भत्ता और HRA अलग-अलग है। महंगाई भता देश की मुद्रास्फीति के अनुसार होती है वही HRA उम्मीदवारों के कार्य स्थान के अनुसार होता है।

ParticularsDetails
Basic Pay19,900 Rupes
Dearness Allowance (DA)2021 तक ₹ 6,352 (26%)
Travel Allowance (TA)600 Rupes
House Rent Allowance (HRA)2,091 Rupes
Special Allowance3,263 Rupes
Gross Salary32,088 Rupes

एसबीआई क्लर्क भत्ते और लाभ (SBI Clerk Allowances and Benefits)

सबीआई क्लर्क को भते और लाभ सेलेरी में जुड़कर मिलते है। नोकरी को पाने के लिए कई सारे युवा कड़ी मेहनत में लगे है क्योंकि यह एक मजेदार नोकरी होने के साथ साथ इसमें सेलेरी भी काफी अच्छी मिलती है और साथ में महंगाई भत्ता और कई सारे लाभ जुड़के आने काफी फायदा होता है।

बता दे की महंगाई भत्ता का निर्धारण उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर किया जाता है। वही अगर हाउस रेंट अलाउंस की बात करे तो यह कर्मचारी के जॉब स्थान पर निर्भर करती है। आपको बता दे की यह घटक विशेषकर शहरी, अर्ध शहरी और ग्रामीण क्षेत्रो की तुलना में मेट्रो शहरो में अधिक होता है।

SBI Clerk Job Profile

अगर हम एसबीआई में क्लर्क की भूमिका देखे तो एसबीआई में क्लर्क की एक महत्वपूर्ण भूमिका होती है। बैंक से संबंधित हर छोटे-बड़े कार्य एसबीआई क्लर्क द्वारा हैंडल किया जाता है।

क्लर्क ग्राहक के खातों से संबंधित कई महत्वपूर्ण कार्यो को पूरा करता है। क्लर्क द्वारा ग्राहको की शिकायतों और मुद्दो को सुलझाने का कार्य भी रहता है।

एसबीआई क्लर्क के कई सारे कार्य रहते है जिनमे से खाता खोलना, चेक/NEFT/ RTGS आदि के माध्यम से राशि का हस्तांतरण, डिमांड ड्राफ्ट जारी करना, चेक निकासी, चेक बुक अनुरोध करना, आवक ईमेल प्राप्त करना आदि शामिल है।

SBI Clerk को कुछ बैंको में कैशियर का काम संभालना पड़ता है। कई सारे ऐसे कार्य हे जो क्लर्क को पूरा करना होता है।

एसबीआई में क्लर्क के बाद प्रमोशन होना काफी आसान होता है। एसबीआई कई सारे आपको अवसर प्रदान करता है। आपको बैंक द्वारा समय समय पर प्लान दिया जाता है। एसबीआई क्लर्क का कार्य बहुमुखी हे और कई सारे अवसर प्राप्त होते है।

भारतीय स्टेट बैंक क्लर्क वेतन – सारांश

प्रिय पाठकों! इस आर्टिकल में हमने सबीआई बैंक में क्लर्क की सैलेरी कितनी होती है? के बारे में विस्तार से जानकारी दी, जो उम्मीदवार SBI Clerk बनने की इच्छा रखते है वो यहाँ से इस जॉब की सैलरी की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उम्मीद करते है कि हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी रहा होगा। आप अपने सुझाव हमे कमेंट बॉक्स में जरूर दें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

महत्त्वपूर्ण सूचना: हमारी वेबसाइट www.rjsarkarihelp.com सरकारी नौकरी, सरकारी रिजल्ट, एडमिट कार्ड, सरकारी योजना, आंसर की, स्कॉलरशिप व लेटेस्ट न्यूज़ इत्यादि आप तक सबसे पहले पहुंचाने का कार्य कर रही हैं, सभी उम्मीदवारों से अनुरोध हैं कि हमारे व्हाट्सएप्प व टेलीग्राम से अवश्य जुड़ें।

Scroll to Top