Science Talent Search Test: आज का यह आर्टिकल उन स्टूडेंट्स को समर्पित है जो की साइंस सब्जेक्ट से जुड़ाव रखते है। यदि आप साइंस सब्जेक्ट में अच्छी रुचि रखते हो तो आप Science Talent Search Test के माध्यम से 25000 रुपए जीतने के साथ ही टेबलेट जीतने का भी सुनहरा अवसर ले सकते हो।
आपको बता दे की Science Talent Search Test के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक स्टूडेंट इसके लिए आवेदन कर सकते है और 25000 रुपए के साथ ही टेबलेट जीतने का सुनहरा अवसर प्राप्त कर सकते हो।
इस साइंस टेलेंट सर्च कॉम्पिटिशन जीतने की इच्छा रखने वाले स्टूडेंट को हम आज इस आर्टिकल के माध्यम से आवेदन की प्रक्रिया और जानकारी बताने वाले है।
आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से समूर्ण जानकारी विस्तारपूर्वक बताने वाले है। यदि आप इस लेख को पूरा पढ़ते हो तो हमें उम्मीद हे की आप Science Talent Search Test के बारे में पूरा जान पाएंगे।
Science Talent Search Test – Overview
आर्टिकल का नाम | Science Talent Search Test |
परिषद का नाम | Unified Council |
टेस्ट का नाम | National Level Science Talent Search Examination |
आर्टिकल का प्रकार | Scholarship |
आवेदन कौन कर सकता है | कक्षा 1 से 12 तक का कोई भी स्टूडेंट |
विस्तृत जानकारी | आर्टिकल को पूरा पढ़े |
Science Talent Search Test
साइंस में रुचि रखने वाले सभी स्टूडेंट्स को हम Science Talent Search Test की डिटेल बताने जा रहे है। इसके लिए आप ध्यानपूर्वक इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े। आपको Science Talent Search Test के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होगा।
आपको ऑनलाइन अप्लाई करते समय किसी भी प्रकार की समस्या ना हो इसके लिए हम आपको स्टेप बाय स्टेप सम्पूर्ण प्रोसेस बताने वाले है। हम आपको इस प्रतियोगिता के बारे में विस्तृत रूप से बताने वाले है। जिससे की आप Science Talent Search Test के लिए अप्लाई कर 25000 रुपए जीतने का सुनहरा अवसर प्राप्त कर सकते हो।
Science Talent Search Test Eligibility
Science Talent Search Test में आवेदन के लिए आवेदक की निम्न योग्यता पूरी होनी चाहिए –
- स्टूडेंट भारत का नागरिक हो।
- देश के किसी भी स्कुल में पढ़ने वाले स्टूडेंट इस टेस्ट में भाग ले सकते है।
- कक्षा 1 से कक्षा 12 तक का कोई भी स्टूडेंट इसमें आवेदन कर सकता है।
Science Talent Search Test Exam Schedule
- परीक्षा की तारीख- 28 जनवरी 2024 (रविवार)
- परीक्षा से 15 दिन पहले उम्मीदवार को शेड्यूल और प्रक्रिया बता दी जाएगी।
Science Talent Search Test Examination Fees
- रु. 354/- (जीएसटी सहित)
- परीक्षा शुल्क + छात्र की प्रदर्शन रिपोर्ट (एसपीआर) + 2 पिछले प्रश्न पत्र (पीक्यूपी) – डाउनलोड करने योग्य ई-बुक + सफलता श्रृंखला – डाउनलोड करने योग्य ई-बुक + ऑनलाइन भुगतान सेवा शुल्क।
Science Talent Search Test- Division of marks in the Question Paper
कक्षा 1 के लिए
गणित- 15
सामान्य विज्ञान – 25
कक्षा 2 के लिए
गणित- 20
सामान्य विज्ञान – 30
कक्षा 3 से 5 के लिए
गणित- 25
सामान्य विज्ञान – 30
क्रिटिकल थिंकिंग – 5
कक्षा 6 से 10 के लिए
गणित – 25
भौतिक विज्ञान – 10
रसायन विज्ञान – 10
जीवविज्ञान – 10
क्रिटिकल थिंकिंग – 05
Science Talent Search Test Syllabus
एनएसटीएसई प्रश्न पत्र सीबीएसई / आईसीएसई / आईएससी और विभिन्न अन्य राज्य बोर्ड पाठ्यक्रम का पालन करने वाले छात्रों के लिए उपयुक्त हैं। कृपया दिए गए पाठ्यक्रम को देखें।
Science Talent Search Test- Date of Result
परीक्षा के 45 दिन बाद नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे।
Science Talent Search Test- Awards
Prizes for National Achievers
A. प्रत्येक कक्षा में शीर्ष रैंकर्स और अगले 2 रैंकर्स को रुपये से सम्मानित किया जाता है क्रमशः ₹ 25000 और एक टैबलेट पीसी और और प्रत्येक को एक स्मृति चिन्ह।
B. प्रत्येक कक्षा के 4 से 10 रैंक वालों को प्रत्येक को रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाता है 2000 प्रत्येक।
C. प्रत्येक कक्षा के 11 से 100 रैंक वालों को ओलंपियाड कोच ऑनलाइन सदस्यता से सम्मानित किया जाता है, जिसकी कीमत रु 1198 प्रत्येक को एक पदक और एक प्रशंसा प्रमाणपत्र।
परीक्षा में बैठने वाले सभी छात्रों को भागीदारी प्रमाणपत्र प्रदान किए जाते हैं
Prizes for State toppers
प्रत्येक राज्य के शीर्ष 3 रैंकर्स को प्रोत्साहन के लिए एक विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है। उन्हें रु. की ओलंपियाड कोच ऑनलाइन सदस्यता से सम्मानित किया गया है। 1198, एक पदक और एक प्रशंसा प्रमाणपत्र। राज्य रैंक की घोषणा पर विचार करते समय, मेघालय, मणिपुर, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, त्रिपुरा और मिजोरम के छात्रों को एक समूह के तहत माना जाता है: उत्तर पूर्व राज्य, और सभी केंद्र शासित प्रदेशों के छात्रों को एक समूह के तहत माना जाता है: सभी केंद्र शासित प्रदेश। नोट: देश भर में शीर्ष 100 रैंकों को छोड़कर राज्यवार रैंक घोषित की जाती हैं। प्रत्येक प्रतिभागी को डिजिटल प्रमाणपत्र और छात्र प्रदर्शन रिपोर्ट (एसपीआर) दी जाती है।
How to Apply Online Science Talent Search Test
कक्षा 1 से कक्षा 12 तक का कोई भी स्टूडेंट जो की Science Talent Search Test में भाग लेना चाहता है उसे अपना पंजीकरण कुछ इस प्रकार करना होगा। आप हमारे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर अपना पंजीकरण कर सकते हो। जो की निम्न है –
- यदि आप इसमें अपना ऑनलाइन पंजीकरण करना चाहते हो तो आपको इसके लिए सबसे पहले Unified Council की आधिकारिक वेबसाइट www.unifiedcouncil.com को विजिट करना होगा।
- आधिकारिक वेबसाइट को विजिट करने पर आप इसके होम पेज पर पहुँच जाओगे।
- होम पेज पर आपको Click here for Online Registration of Individual Students for NSTSE-2023-24 का विकल्प दिखाई देगा जिस क्लिक कर लेना है।
- इसे क्लीक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलके आ जाएगा।
- इस पेज पर आपको Indian Students Click Here to Registration का विकल्प दिखाई देगा जिसको आपको क्लीक कर लेना है।
- क्लीक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलके आ जाएगा।
- इस पेज पर आपको अपनी कक्षा का चयन करना होगा।
- चयन करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रशन पैकेज की लिस्ट खुलके आ जाएगी।
- आपको यहाँ पर किसी एक पैकेज का चयन कर लेना है और कंटिन्यू के विकल्प पर क्लिक कर लेना है।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलके आ जाएगा।
- यहाँ पर आपको न्यू रजिस्ट्रेशन फॉर्म ध्यानपूर्वक भरना होगा।
- इसके बाद मांगे जाने वाले आवश्यक सभी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड कर लेने है।
- आपके बाद आवेदन शुल्क का पेमेंट कर लेना है।
- आपके इसके बाद अंत में सबमिट कर लेना है।
- सब्मिट करने के बाद आपको आवेदन की रसीद प्राप्त कर प्रिंट निकलवा लेनी है और इसे अपने पास सुरक्षित रख लेनी है।
Science Talent Search Test- निष्कर्ष
प्रिय पाठकों! इस आर्टिकल में हमने Science Talent Search Test के बारे में विस्तार से जानकारी दी, कक्षा 1 से 12वी तक के लिए साइंस टेलेंट सर्च कम्पीटिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू। उम्मीद करते है कि हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी रहा होगा। आप अपने सुझाव हमे कमेंट बॉक्स में जरूर दें।
महत्त्वपूर्ण सूचना: हमारी वेबसाइट www.rjsarkarihelp.com सरकारी नौकरी, सरकारी रिजल्ट, एडमिट कार्ड, सरकारी योजना, आंसर की, स्कॉलरशिप व लेटेस्ट न्यूज़ इत्यादि आप तक सबसे पहले पहुंचाने का कार्य कर रही हैं, सभी उम्मीदवारों से अनुरोध हैं कि हमारे व्हाट्सएप्प व टेलीग्राम से अवश्य जुड़ें। |

चन्द्र शेखर एक युवा हिंदी कंटेंट राइटर है इस वेबसाइट पर वे सरकारी नौकरी, सरकारी भर्ती रिजल्ट, एडमिट कार्ड, आंसर की, सिलेबस, सरकारी योजना, सरकारी खबर से जुड़े लेख लिखने का कार्य करते है।