SSC MTS Salary 2023: एसएससी एमटीएस की नौकरी में कितनी सैलरी मिलती हैं, जानिए MTS की In-Hand Salary व अन्य लाभ

SSC MTS Salary
WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

SSC MTS Salary 2023: कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा में हाल ही में MTS व Havldar के 1558 पदों पर बम्पर भर्ती निकाली गई है इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 30 जून 2023 से शुरू होने वाले है व इस भर्ती की अंतिम तिथि 21 जुलाई 2023 निर्धारित की गई हैं।

आपको बता दें कि कर्मचारी चयन आयोग एमटीएस भर्ती 2023 की प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं। अगर आप भी एमटीएस भर्ती के लिए पात्र है और आवेदन करने से पूर्व ये जानना चाहते है कि एसएससी एमटीएस को कितनी सैलरी मिलती हैं?

हम इस आर्टिकल में SSC MTS Salary 2023 के बारे में चर्चा करने वाले है साथ ही हम यह भी जानने वाले है कि वेतन के साथ-साथ सफाई कर्मचारी को और कौन कौनसे सरकारी फायदे मिलने वाले हैं।

SSC MTS Salary 2023 Overview

Name of the ArticleSSC MTS Salary 2023
Type of ArticleSalary Detail
CategoryLatest News
PostSSC MTS Salary 2023
Salary DetailRead Full Article

SSC MTS Salary 2023 Pay Matrix

जो भी उम्मीदवार Staff Selection Commission MTS के तौर पर अपना करियर शुरू करना चाहते है उनको बता दें कि SSC MTS को Pay Matrix Level 1 के तहत वेतन प्रदान किया जाता है इसके साथ ही कर्मचारी को DA, HRA, TA जैसे विभिन्न प्रकार के भत्ते भी प्रदान किये जाते हैं। एमटीएस ग्रुप C केटेगरी के अंतर्गत आते है और उन्हें आकर्षक वेतन के साथ कई प्रकार की सुविधाएँ प्रदान की जाती हैं।

SSC MTS Salary 2023 Basic Pay

जैसा की हमने बताया कर्मचारी चयन आयोग को पे मैट्रिक्स लेवल 1 के तहत वेतन प्रदान किया जाता है पे मैट्रिक्स लेवल 1 की बात करें तो इसके लिए न्यूनतम बेसिक सैलरी 18000 रुपये महीना निर्धारित की गई है।

SSC MTS Salary Structure 7th Pay Commission

आपको बता दें कि केंद्र सरकार के अधीन आने वाले डिपार्टमेंट के काम करने वाले कर्मचारियों की in hand सैलरी पर शहर यानि सिटी का अत्यधिक प्रभाव रहता है। टियर 1 सिटी में काम करने वाले कर्मचारी का HRA व TA सबसे अधिक होता हैं। यहाँ नीचे दी गई सारणी से आप कर्मचारी की सिटी के अनुसार इन हैंड सैलरी चेक कर सकते हैं।

SSC MTS PostMTS (GP 1800)MTS (GP 1800)MTS (GP 1800)
Tier-Wise CitiesX – Tier IY – Tier IIZ – Tier III
Basic Pay180001800018000
HRA432028801440
DA000
TA1350900900
Gross Salary236702178020340
NPS180018001800
CGHS125125125
CGEGIS150015001500
Total Deduction342534253425
In-Hand SalaryRs.20245/-Rs.18355/-Rs.16915/-

SSC MTS Salary 2023 In Hand Salary

अब तक हमने राजस्थान सफाई कर्मचारी की बेसिक सैलरी की बात कि लेकिन In Hand Salary बेसिक सैलरी से अधिक होती है क्योंकि इसमें विभिन्न प्रकार के भत्ते भी शामिल किये जाते हैं। अलग-अलग शहरों के अनुसार कर्मचारी के भत्ते निर्धारित किये जाते हैं। चलिए SSC MTS की In Hand Salary न्यूनतम 20000/ से 22000/- रहती हैं। In Hand Salary के बारे में हमने नीचे सारणी में विस्तार से जानकारी प्रदान की हैं-

CityBasic PayDearness Allowance (DA)House Rent Allowance (HRA)Transport Allowance (TA)Gross SalaryIn-Hand Salary
DelhiRs. 18,00017% of basic pay24% of basic payRs. 1,800Rs. 26,500 to Rs. 28,500Rs. 20,000 to Rs. 22,000
MumbaiRs. 18,00017% of basic pay27% of basic payRs. 1,800Rs. 27,000 to Rs. 29,000Rs. 19,500 to Rs. 21,500
ChennaiRs. 18,00017% of basic pay24% of basic payRs. 1,800Rs. 26,500 to Rs. 28,500Rs. 20,000 to Rs. 22,000
KolkataRs. 18,00017% of basic pay24% of basic payRs. 1,800Rs. 26,500 to Rs. 28,500Rs. 20,000 to Rs. 22,000
BangaloreRs. 18,00017% of basic pay24% of basic payRs. 1,800Rs. 26,500 to Rs. 28,500Rs. 20,000 to Rs. 22,000
HyderabadRs. 18,00017% of basic pay24% of basic payRs. 1,800Rs. 26,500 to Rs. 28,500Rs. 20,000 to Rs. 22,000

SSC MTS Job Profile

SSC के द्वारा केंद्र सरकार के अधीन आने वाले विभिन्न डिपार्टमेंट व मंत्रालय में 10वीं पास MTS भर्ती का आयोजन करवाया जाता हैं। इस भर्ती प्रक्रिया में चयनित अभ्यार्थियों के लिए काम चुनौतीपूर्ण व कठीन होता हैं। चयनित अभ्यार्थी को निम्न कार्य करने पड़ सकते हैं-

  • Peon
  • Daftary
  • Jamadar
  • Junior Gestetner Operator
  • Chowkidar
  • Safaiwala
  • Mali

SSC MTS Staff Roles and Responsibilities

एसएससी एमटीएस भर्ती में चयनित अभ्यार्थियों को निम्न जिम्मेदारियाँ निभानी पद सकती हैं-

  • अनुभाग के अभिलेखों का भौतिक रखरखाव।
  • अनुभाग/यूनिट की सामान्य सफाई और रखरखाव इमारत के भीतर फ़ाइलें और अन्य कागजात ले जाना।
  • फोटोकॉपी करना, फैक्स भेजना आदि।
  • अनुभाग/यूनिट में अन्य गैर-लिपिकीय कार्य
  • कंप्यूटर सहित नियमित कार्यालय कार्य में सहायता करना डाक का वितरण।
  • निगरानी और रख-रखाव के कर्तव्य।
  • कमरों का खुलना और बंद होना
  • कमरों की सफ़ाई, फर्नीचर आदि की धूल झाड़ना।
  • इमारतों, फिक्स्चर आदि की सफाई।
  • आईटीआई योग्यता से संबंधित कार्य, यदि कोई हो।
  • वैध ड्राइविंग लाइसेंस होने पर वाहन चलाना।
  • पार्क, लॉन, गमले में लगे पौधों आदि का रखरखाव।
  • वरिष्ठ प्राधिकारी द्वारा सौंपा गया कोई अन्य कार्य

SSC MTS Promotions and Increaments

केन्द्र सरकार के अधीन आने वाले विभिन्न मंत्रालय व विभागों में MTS की नियुक्ति होती हैं। एक MTS कर्मचारी के द्वारा कुछ वर्षों का कार्य पूरा करने के बाद, उसे अगले उच्च पद पर पदोन्नत किया जाएगा। आपको बता दें कि 5-6 साल के कार्य अनुभव के बाद उम्मीदवारों को एलडीसी में पदोन्नत किए जाने की संभावना है।

एक एमटीएस सेवानिवृत्ति के समय तक अनुभाग अधिकारी (एसओ) के पद तक जा सकता है। साथ ही कर्मचारी को प्रमोशनल वेतन वृद्धि, वार्षिक वेतन वृद्धि व पद एवं उत्तरदायित्व में वृद्धि की सुविधा भी प्रदान की जाती हैं।

PromotionYear of serviceIncrement
1st Promotion3 years of serviceRs. 1900/-
2nd Promotion3 years of serviceRs. 2000/-
3rd Promotion5 years of serviceRs. 2400/-
Final PromotionContinues upto Rs. 5400/-

SSC MTS Salary 2023 Important Links

Apply OnlineClick Here
Official WebsiteClick Here
Join WhatsApp GroupClick Here
Join Telegram ChannelClick Here
Home PageClick Here

SSC MTS Salary 2023 FAQs

1. What is the Pay Band of SSC MTS?

SSC MTS post falls into group C, the pay bank is 5200-20200 Rs.

2. What is the Grade Pay of SSC MTS?

The grade pay of a SSC MTS is 1800/-.

महत्त्वपूर्ण सूचना: हमारी वेबसाइट www.rjsarkarihelp.com सरकारी नौकरी, सरकारी रिजल्ट, एडमिट कार्ड, सरकारी योजना, आंसर की, स्कॉलरशिप व लेटेस्ट न्यूज़ इत्यादि आप तक सबसे पहले पहुंचाने का कार्य कर रही हैं, सभी उम्मीदवारों से अनुरोध हैं कि हमारे व्हाट्सएप्प व टेलीग्राम से अवश्य जुड़ें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top