Success Story: राजस्थान में मई महीने से ही रीट परीक्षा के रिजल्ट आने का सिलसिला शुरू हो गया। पहले रीट लेवल 1 का रिजल्ट जारी हुआ था जिसमे 21 हजार पदों पर भर्ती निकाली गई थी उसके बाद रीट लेवल 2 का विषय वार रिजल्ट जारी हुआ जिसमे 27000 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई थी।
रीट रिजल्ट से जुड़ी हम आपके लिए एक ऐसी प्रेरणादायक कहानी लेकर आये है जो आपको मोटिवेशन से भर देगी। हम खेमाराम मेघवाल की रीट में चयन होने की कहानी बताने वाले है।
वैसे तो राजस्थान के कई अभ्यार्थियों का रीट परीक्षा में चयन हुआ है लेकिन धौलपुर के खेमाराम की कहानी बहुत अलग है, दिहाड़ी मजदूरी करने वाले खेमाराम ने किसी कोचिंग का सहारा नहीं लिया बल्कि अपनी मेहनत से खुद रीट परीक्षा पास की।
सीमेंट की बोरी ढो रहे थे, उसी समय पता चला REET परीक्षा पास कर ली
धौलपुर पुलिस के आधिकारिक अकाउंट से एक प्रेरणादायक कहानी शेयर की है, ये कहानी है रेखाराम मेघवाल की है। धौलपुर पुलिस ने बताया कि जब REET लेवल 2 का रिज़ल्ट आया तब रेखाराम मेघवाल सीमेंट की बोरियां ढो रहे थे।
ट्वीट में लिखा गया, ‘आख़िर मेहनत कभी बेकार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती. परिस्थितियां कितनी भी विकट क्यों न हो लेकिन हमें उम्मीद नहीं छोडनी चाहिए. जब रीट लेवल-2 गणित विज्ञान का परिणाम आया और रेखाराम मेघवाल का चयन हुआ तब वह तपती धूप में सीमेंट का ट्रक खाली कर रहा थे’.
आपको बता दें कि खेमाराम मेघवाल ने गणित विषय में रीट लेवल 2 परीक्षा पास कर ली है और उनका सरकारी अध्यापक बनने का सपना साकार हुआ। वो कहते है न जो ईमानदारी से व पूरी लगन से मेहनत करता है उसको सफलता हर हाल में मिलती है इसके लिए आपको महँगी कोचिंग से पढाई करने की आवश्यकता भी नहीं पड़ती।
- REET Level 1 Final Cut Off 2023
- Reet Mains Level 2 Subject Wise Cut Off 2023
- REET Mains Level 2 Subject Wise Result 2023
महत्त्वपूर्ण सूचना: हमारी वेबसाइट www.rjsarkarihelp.com सरकारी नौकरी, सरकारी रिजल्ट, एडमिट कार्ड, सरकारी योजना, आंसर की, स्कॉलरशिप व लेटेस्ट न्यूज़ इत्यादि आप तक सबसे पहले पहुंचाने का कार्य कर रही हैं, सभी उम्मीदवारों से अनुरोध हैं कि हमारे व्हाट्सएप्प व टेलीग्राम से अवश्य जुड़ें।

चन्द्र शेखर एक युवा हिंदी कंटेंट राइटर है इस वेबसाइट पर वे सरकारी नौकरी, सरकारी भर्ती रिजल्ट, एडमिट कार्ड, आंसर की, सिलेबस, सरकारी योजना, सरकारी खबर से जुड़े लेख लिखने का कार्य करते है।